- January 18, 2017
दिव्यांगों की सहायता मानवता की सेवा है -गृहमंत्री
जयपुर, 18 जनवरी । जिले के प्रभारी मंत्री एवं गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि दिव्यांगों की सहायता भी मानवता की सेवा है। श्री कटारिया राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज यहां आयोजित दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर में बोल रहे थे।
इस दिव्यांग शिविर का आयोजन जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सौजन्य से किया गया। उन्होंने महावीर विकलांग सहायता समिति को दिव्यांगों की हर सम्भव सहायता करने के लिए शत-शत नमन करते हुये, धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने समिति के संस्थापक एवं कार्यकताओं द्वारा किये जा रहे कायोर्ं की प्रशंसा की।
जिला प्रशासन को बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने दिव्यांगों को चिन्हित कर उन्हें सहायता उपकरण उपलब्ध करवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग को सहायता उपकरण उपलब्ध हो जाने से जिन्दगी का एक नया सफर शुरू हो जाता है और वह अपने जीवन के सभी कार्य आसानी से कर सकता है। इससें व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आते है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि समिति दुनिया के लिए एक नया मॉडल बनकर उभरेगी। यह उपलब्धि दुनिया की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
इस समिति ने जयपुर फुट का निर्माण करके देश-विदश में नाम कमाया है। समिति को राज्य सरकार भी हर संभव सहयोग करेगी। उन्होंने शिविर में दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल देकर रवाना किया।
सांसद श्री रामचरण बोहरा ने शिविर में दिव्यांगों को सांसद कोष से स्कूटी दिलवाने के निःशक्त जन आयुक्त श्री धन्नाराम पुरोहित के सुझाव पर कहा कि आप जयपुर के दिव्यांगों की सूची बना लें एवं सूची के आधार पर सांसद कोष से राशि दे दी जायेगी।
श्री बोहरा ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ लें। महापौर श्री अशोक लाहौटी ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। मैंने पहले तो जयपुर फुट का नाम ही सुना था लेकिन आज जयपुर फुट की निर्माण प्रक्रिया भी देखी।
उन्होंने समिति को पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया और कहा कि समाज के वंचित एवं अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री अशोक जैन ने कहा कि यह उत्साहवर्धक आयोजन है इसमें जिले के दिव्यांगों को समिति द्वारा निःशुल्क सहायता उपकरण उपलब्ध करवाये गये हैं।
समय-समय पर दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें सहायता उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगे। इस कार्य के लिए दानदाता भी आगे आयें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को प्रमाण पत्र भी आसानी से सुगमता के साथ उपलब्ध करवाये जायेंगे। इनका एक कार्ड भी बनाया जा रहा है जिससे यें एक प्रांत से दूसरे प्रांत जायें तो सभी सुविधाओं का लाभ इन्हें मिल सकेगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक श्री रवि जैन ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। जिला कलक्टर श्री सिद्वार्थ महाजन ने कहा कि जिले के हर ब्लॉक में चिन्हीकरण कैम्पों का आयोजन किया गया था।
इन कैम्पों में चिन्हित दिव्यांगों को सहायता उपकरण उपलब्ध करवाये गये है। कैम्पों में कुल 322 दिव्यांगों को चिन्हित किया गया था जिनमें से 289 ने सहायता उपकरण लेने के लिए सहमति दी थी।
शिविर में 289 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल, वैशाखी, श्रवण यंत्र एवं व्हील चैयर आदि सहायता उपकरण वितरित किये गये। ये उपकरण समिति द्वारा लगभग 30 लाख रुपये की कीमत के निःशुल्क उपलब्ध करवाये गये थे।
समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस.एस. बिस्सा ने बताया कि अब तक समिति से 15 लाख से भी ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके है, यहां 125-150 लोग रोज आते है। 23 शहरों में समिति के सेन्टर चले रहे हैं।
जयपुर फुट की कीमत 20 डॉलर है जबकि विदेशों में इसकी कीमत दस गुना ज्यादा है। इथोपिया में लगभग 700 पैर लगाये जा चुके हैं। शिविर में जिला प्रशासन एवं जिला स्तरीय अधिकारियों सहित समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता भी उपस्थित थे।