- February 24, 2020
दिव्यांगजनों में सहायक उपकरण वितरित
बेनीपट्टी अनुमंडल (मधुबनी) —दिव्यांगजनों में उनके आवश्यकता अनुसार चलायंत्र का वितरण किया गया.इस यंत्र में त्रीपाद साइकिल, बैशाखी ,वाकिंग स्टीक,सेंसर बाक्स आदि सम्मिलित था.
जिला प्रबंधक मनीषा कुमारी, बुनियाद केंद्र के नेत्र चिकित्सक,कृष्णा नारायण,केस मैनेजर संतोष कुमार झा और मनोवैज्ञानी मनीष भगत के दिशा निर्देशन में एमिलको (कानपुर) ने उक्त उपकरण का वितरण किया गया.
मधुबनी जिला को वितरण केंद्र के रुप मे दो भागों में बांटा गया है. बेनीपट्टी और झंझारपुर अनुमंडल.
बेनीपट्टी अनुमंडल में लदनियां,खुटौना,जयनगर और मधुबनी अनुमंडल के दिव्यांग को सहायक उपकरण के लिये बुनियाद केंद्र ने फार्म में उद्धृत लाभुकों के मोबाइल नंबर से सूचित किया था.
बेनीपट्टी अनुमंडल से दिव्यांग को सहायक उपकरण ले जाने में काफी कठिनाईयां झेलते हुए देखा गया.70-80 किलोमीटर की दूरी कम नही है,जबकी इन दिव्यांग को उनके प्रखंड पर भी दिया जा सकता था जो काफी सुविधाजनक होता.