• August 16, 2018

दिल दिया है जां भी देंगे ये वतन तेरे लिए —

दिल  दिया है जां भी देंगे ये वतन तेरे लिए —

फिरोजाबाद ( विकासपालिवाल)— जनपद में 72वां स्वतन्त्रता दिवस पर्व धूमधाम से परम्परागत रूप से मनाया गया । सिविल लाइन्स स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर डीएम नेहा शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपने अधिकारों की बात करने से पूर्व अपने कर्तव्यों का पालन अवश्य करना चाहियें।

उन्होने कहा कि अच्छे लोग हर ओर फैेले जिससे अच्छाई के दीपक का सभी ओर प्रसार हो। इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें। पुलिस लाइन कार्यालय पर एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारीगणों को दिलाई शपथ, महेन्द्र कुमार ( पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ) को प्रशंसा चिन्ह सिल्वर प्रदान किया गया है ।

सरस्वती शिशु मंदिर केशवपुरम में स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाया गया। मुख्य
अतिथि डॉ रामकैलाश यादव थे। बच्चियों द्वारा देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर
शंमा बांध दिया। इस मौके पर व्यवस्थापक विशाल गुप्ता, अमिता सोनी, प्रधानाचार्य छत्रपाल सिंह, जिलेदार सिंह, विकास जैन, शेषपाल सिंह आदि थे। नगर पालिका परिषद शिकोगाबाद में चेयरमैन मुमताज बेगम व ईओ रामपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर शहीदों को याद किया।

ह्रदयराम यादव, तिवारीलाल, पंकज जैन, नानकचंद, रजनीश यादव आदि थे। बीडीएम म्यू. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिकोहाबाद में आजादी पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्या डा0 नीता सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया । पालिकाअध्यक्षा श्रीमती मुमताज बेगम ने सभी को परिवेश को स्वच्छ रखने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में अतिथि एमएलसी डा0 असीम यादव, अब्दुल वाहिद, डा0 सीमारानी जैन , डा0 शशिप्रभा तोमर, डा0 विनीता सक्सेना तथा नगर पालिका के सभी सभासद मौजूद रहे। यंग स्काॅलर्स एकेडमी के प्रागंण में 72 वाँ स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रबन्धक डाॅ ए के आहूजा, श्रीमती अरूणा आहूजा, डाॅ संजीव आहूजा, श्रीमती ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव, कृपा शंकर शर्मा, श्रीमती रेखा तैनगुरिया तथा श्रीमती सीमा मिश्रा द्वारा दीपप्रज्वलित तथा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् प्रबन्धक ने ध्वजारोहण किया तथा स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में इसके महत्व, पावनता तथा वीर शहीदों के बलिदान का जिक्र करते हुए सभी को नमन किया ।

कक्षा 12 की मोनिका सिंह को पुरूस्कार प्रदान किया गया। दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, मुस्तफाबाद रोड, शिकोहाबाद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया,ध्वजारोहण चेयरमैन रमेश चन्द्र यादव एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता महेद्रु ने किया। कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार, विपुल, सचिन, हर्षित आदि थे। शिकोहाबाद के मेला बाला वाग स्थित ब्लूमिंग बड्स स्कूल में ध्वजारोहण प्रबन्धक राज पचैरी एवं प्रधानाचार्या सुमन पचैरी द्वारा किया गया।

उच्च प्राथमिक विधालय डाहिनी में प्रधान राहुल यादव एड0 ने तिरंगा फहराया। लकी पब्लिक स्कूल मैनपुरी रोड पर वीरेंद्र यादव व रेखा यादव ने ध्वजारोहण तथा बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये, पाली इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विनोद यादव , एल एन कालेज में सचिव अरविन्द यादव, सेंट जेबी ग्लोबल अकेडमी में निदेशक डा रामकैलाश यादव , ओमडिग्री कालेज में सचिव यतेन्द्र यादव ने ध्वजारोहण किया । अधमपुर स्थित सन्त श्री केशवानंद महाविद्यालय में साहित्य्प्रकाश दीक्षित, इंजी. अमित दीक्षित ने ध्वजारोहण किया।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply