• April 8, 2020

दिल्ली में दस केंद्रों पर भोजन उपलब्ध

दिल्ली में दस केंद्रों पर भोजन उपलब्ध

(सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार)*
************************************
*प्रवासी श्रमिकों की सहायता के लिए बिहार सरकार प्रतिबद्ध*

*नई दिल्ली —–: माननीय मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार के निदेश पर आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के कारण दिल्ली में बिहार राज्य के श्रमिकों के लिए दस केंद्रों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

दोपहर के भोजन की व्यवस्था 12 बजे से 2 बजे तक और रात्रि भोजन की व्यवस्था संध्या 7 बजे से 9 बजे तक की गयी है। सरकार द्वारा बिहार फाउंडेशन के तत्वाधान में निम्न केंद्रों पर भोजन का प्रबंध किया गया है:-

1- *बदरपुर- मीठापुर चौक, पुलिस चौकी के पास, गोल चक्कर पर, परशुराम मंदिर के सामने दिल्ली-110044*

2- *सोनिया विहार- E3/47 गली न 3, चौथा पुस्ता, दिल्ली-110090*

3- *पालम कॉलोनी- F ब्लॉक, शास्त्री पार्क, राज नगर-2, न्यू दिल्ली-110007*

4- *आया नगर- C-1 ब्लॉक, फेज़-4, कलिंगा स्कूल, H ब्लॉक, हेरिटेज पब्लिक स्कूल के पास, ज़िला-महरौली- 110047*

5- *किरारी- T ब्लॉक G ब्लॉक प्रेम नगर, नई दिल्ली 110086*

6- *शकरपुर- B-56, साउथ गणेश नगर*

7- *शकरपुर- काली मंदिर, गणेश नगर काम्प्लेक्स*

8- *बुरारी- हाउस न 707, G-3, B- ब्लॉक, जनता विहार, मुकुंदपुर Extn, पार्ट 1*

9- *बुरारी- हाउस न.4, गली न.29, बंगाली कॉलोनी*

10- *गोविंदपुरी- गली न.1308/2, गोविन्दपुरी, नई दिल्ली, 110019*

प्राप्त सूचना के अनुसार आज दोपहर के भोजन की व्यवस्था का *9,291(नौ हज़ार दो सौ इक्यानवे)* लोगों ने लाभ उठाया। दोपहर एवं रात्रि के भोजन से दिनांक 05.04.2020 को *14,187 (चौदह हज़ार एक सौ सतासी)* लोग लाभान्वित हुए। *राहत वितरण केंद्रों पर सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता के मापदंडों का पूर्णतः पालन किया जा रहा है।*

सूचना प्रदान एवं प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर *(011-23792009, 011-23014326, 011-23013884)* एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम न. *0612-2294204, 2294205* पर कॉल किया जा सकता है।

संपर्क —

*सहायक निदेशक,*
*बिहार सूचना केन्द्र,*
*नई दिल्ली*

Tel (o) : 011-23361087
Telefax : 011-23346980
Mob. : 0-9540961100

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply