- March 26, 2022
दिल्ली बजट 75,800 /- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली —— सरकार ने अपना बजट पेश किया. बजट के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 7 वर्षों में सरकार ने 10 लाख नौकरियां दी हैं. आने वाले समय में 20 लाख नए रोजगार का अवसर दिया जायेगा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने 8 सेक्टर चिन्हित किए हैं, जिससे रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. दिल्ली में शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बजट पेश करने के साथ ही कहते हैं कि 2015 में जब हमने पहला बजट पेश किया तो वो लगभग 31 हजार का था, आज ये बढ़कर 75,800 का हो गया है. ये चमत्कार से कम नहीं है. ये ईमानदारी का नतीजा है कि बजट में ऐसा उछाल आया है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली में बाजार पोर्टल बनाया जाएगा, जिससे राजधानी की अर्थव्यवस्था में उछाल आयेगा. इसके साथ ही गांधीनगर क्लॉथ मार्केट को ग्रांड मार्केट हब बनाया जायेगा. फेमस फूड हब को नए तरीके से डेवलप किया जायेगा. दिल्ली में फूड ट्रक की व्यवस्था की जायेगी. रोजगार पोर्टल का सेकंड वर्जन बनाया गया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में शिक्षा मुफ्त मिल रही है. स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरा इलाज मुफ्त है. सभी का मुफ्त इलाज और जांच फ्री हो रही हैं. दिल्ली के 73 प्रतिशत लोगों के बिजली बिल फ्री हैं. दिल्ली में पानी का बिल फ्री है. महिलाओं को फ्री यात्रा की सहूलियत दी गई है.