• July 31, 2018

ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं – मुख्य निर्वाचन अधिकारी

ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं – मुख्य निर्वाचन अधिकारी

विधानसभा आम चुनाव-2018
********************************

जयपुर—————- मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है।

ऎसे में सभी राजनैतिक दल मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग कर पात्र व्यक्तियों के ज्यादा से ज्यादा नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाएं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को शासन सचिवालय में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अर्हता तिथि 01 जनवरी 2018 के क्रम में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

श्री भगत ने कहा कि इस बार आम मतदाताओं और दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्रों पर बेहतरीन आधाभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, व्हीलचेयर से लेकर नेत्रहीन मतदाताओं के लिए आयोग पहली बार ब्रेल पद्धति पर आधारित मतदाता पहचान पत्र लाने की तैयारी कर रहा है।

उन्होंने इस अवसर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के बारे में के ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा है ईवीएम और वीवीपैट के बारे में हर मतदाता इतना जागरूक रहे कि शंका की कोई गुंजाइश ही नहीं रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रारूप प्रकाशन के बाद से 21 अगस्त तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने राजनैतिक दलों से जल्द से जल्द बीएलए (बूथ स्तरीय अभिकर्ता) नियुक्त करने का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के दावे और आपत्तियाेंं के आवेदन प्राप्त करने के लिए 12 और 19 अगस्त को विशेष श्ििवर लगाए जाएंगे। इसका ज्यादा ज्यादा लाभ मतदाताओं को उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 27 सितंबर, 2018 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा और वही मतदाता सूची चुनाव में काम ली जाएगी।

चर्चा के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि वे भी इस कार्यक्रम के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करेंगे ताकि मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़ सकें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आगामी एक-दो दिनों ही सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए भी नियुक्त कर दिए जाएंगे।

बैठक में बहुजन समाज पार्टी के श्री देवी लाल, भारतीय जनता पार्टी के श्री नाहर सिंह, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के श्री नरेन्द्र आचार्य और इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री सुशील शर्मा ने हिस्सा लिया।

इस दौरान निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद पारीक, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी (आईटी) श्री एमएम तिवारी, विशेषाधिकारी श्री हरिशंकर गोयल समेत कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

—-

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply