दाने पर ओले : संकट की घड़ी में किसानों को हर संभव सहायता – कलेक्टर गढ़पाले

दाने पर ओले : संकट की घड़ी में किसानों को हर संभव सहायता  – कलेक्टर  गढ़पाले

सीधी {विजय सिंह}-  कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने आज गोपद बनास तहसील के ओला प्रभावित ग्रामों में फसलहानि का खेत-खेत में जाकर जायजा लिया। किसानों को सांत्वना दी कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन किसानों के साथ में है और फसल नुकसानी के लिए उन्हें राहत राशि शीघ्र ही वितरित की जाएगी।munna 3

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सरेठी, मुनगहा, माटा और घोरदंड ग्रामों में खेतों में जाकर फसल नुकसानी देखी। किसानों से कहा कि ओले से सरेठी ग्राम में फसलों को शत प्रतिशत नुकसान हुआ है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल नुकसानी का अतिशीघ्र सर्वे कर राहत राशि वितरित की जाय।

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मुनगहा ग्राम के हरिजन बस्ती में जाकर घरों के छप्परों की नुकसानी का भी जायजा लिया तथा निर्देश दिए कि फसलहानि के साथ ही फलों एवं सब्जियों की भी नुकसानी का आंकलन किया जाय। इसी प्रकार घर के छप्परों की नुकसानी का भी आंकलन कर राहत राशि अतिशीघ्र वितरित की जाय। कलेक्टर ने किसानों से कहा कि वे अपने बैंक खाते शीघ्र ही खुलवा लें ताकि राहत राशि उनके खाते में सीधे भेजी जा सके।

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सरेठी ग्राम में गुलाब सिंह के गेंहू के खेत, अरहर की फसल तथा पारसनाथ के खेत में अरहर की फसल का अवलोकन किया। बताया गया कि मुनगहा ग्राम में डेढ सौ खातेदार हैं। ग्राम में 109 हैक्टेयर रकवे में से 33 हेक्टेयर में बोनी की गई थी जो कि पूरी तरह से नष्ट हो गई है।

इस दौरान तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, कृषि विभाग के उपसंचालक महेन्द्र सिंह चन्द्रावत, राजस्व अमला एवं किसान उपस्थित थे।

स्वतंत्र पत्रकार
19/ अर्जुन नगर, सीधी

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply