• April 6, 2015

दशा एवं दिशा ‘विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी पाठ्यक्रम से विद्यार्थी के शरीर, मन और बुद्घि का समुचित विकास हो – शिक्षा राज्यमंत्री

दशा एवं दिशा ‘विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी  पाठ्यक्रम से विद्यार्थी के शरीर, मन और बुद्घि का समुचित विकास हो  – शिक्षा राज्यमंत्री

जयपुर -शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा है कि शिक्षा त्रिमुखी प्रक्रिया है। शिक्षक, शिक्षार्थी एवं पाठ्यक्रम ही इसकी प्रमुख कडिय़ां हैं। यह सोचे जाने की जरूरत है कि इन तीनों का प्रभावी संतुलन शिक्षा में कैसे हो।

उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम विशलेषण के साथ ही यह भी देखे जाने की जरूरत है कि विद्यार्थियों को कैसे मानवीयता का पाठ पढ़ाया जाए और कैसे नैतिक संस्कार सिखाए जाएं। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम इस तरह से बने कि विद्यार्थी के शरीर, मन और बुद्घि का समुचित विकास हो। इसीलिए हमने विद्यालयों में सूर्य नमस्कार, चरित्र निर्माण की शिक्षा की पहल की है। उन्होंने कहा कि सूर्य से सभी ऊर्जा लेते हैं। यह अपने आप में योग है।

श्री देवनानी रविवार को यहां एचसीएम, रीपा में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘विद्यालय शिक्षण के पाठ्यक्रम का विशलेषण : दशा एवं दिशाÓ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के विद्यालयों में पाठ्यसामग्री के अंतर्गत कुछ पूरक पाठ हमनें जोड़े हैं।

इसके अंतर्गत वीर सावरकर, महाराणा प्रताप, सूरजमल और हेमू कालाणी जैसे प्रेरक व्यक्तित्वों के बारे में पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को नैतिक शिक्षा के लिए कालांश निर्धारित किया गया है। इसके अलावा प्रार्थना सभा में भी अब प्रेरक जीवनियों, आदर्श सूक्तियों राष्ट्र गीत, राष्ट्रगान आदि से ओत-प्रोत शिक्षा विद्यार्थियों को दी जाएगी।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि अंकों की होड़ में विद्यालयों में रट्टू तोता बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विडम्बना है कि पिछले वर्षों में विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनाए जाने, संस्कारवान पीढ़ी तैयार करने आदि पर बहुत कम ध्यान दिया गया है।

उन्होंने विद्यालयों में शिक्षा को आईक्यू, ईक्यू और एसक्यू यानी बुद्घिमता, संवेदनशीलता और अध्यात्म से जोड़ते हुए उसे परिष्कृत व्यक्ति तैयार करने वाली बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का वातावरण भी प्रेरणा देने वाला हो। हमने विद्यालयों की दिवारों पर प्रेरणा देने वाले वाक्यों को लिखवाने की पहल की है। हम प्रयास कर रहे हैं कि पाठ्यक्रम इस तरह से तैयार हो कि विद्यार्थी की प्रतिभा का उसमें पूरा उपयोग हो तथा उससे मानवीय चरित्र का विकास हो।

इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. प्रकाशवती शर्मा ने कहा कि बालमन में प्रेरणा देने वाली बातें गहरे से अंकित होती है। उन्होंने कहा कि पशु से मनुष्य बनना ही संस्कृति है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में ऐसा पाठ्यक्रम बने जिससे देश की भावी पीढ़ी के संतुलित व्यक्तित्व का निर्माण हो।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सचिव श्री अतुलभाई कोठारी ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देशा की शिक्षा नीतियों में निशिचत दिशा का अभाव रहा है। इसीलिए पाठ्यक्रम में व्याप्त विकृतियों एवं विसंगतियों के विरुद्घ 2004 से शिक्षा बचाओ आंदोलन चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत देश की भाषा, संस्कृति, धर्म, महापुरूषों, परम्पराओं एवं व्यवस्थाओं को अपमानित करने के जो षडयंत्र चल रहे हैं, उन्हें बेनकाब करने के लिये सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत पाठ्यक्रम में पर्यावरण शिक्षा, वैदिक गणित मातृभाषा में शिक्षण जैसे प्रयासों से देश की सम्पूर्ण शिक्षा में आधारभूत परिवर्तन की जरूरत है। इससे पहले आयोजन अध्यक्ष श्री एस.एस. बिस्सा ने शिक्षा में पाठ्यक्रम बदलाव के साथ ही विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण के लिए तैयार किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी में आए सुझावों को महत्वपूर्ण बताया। आयोजन सचिव श्री सूर्यप्रताप सिंह राजावत ने संगोष्ठी में उपस्थित गणमान्यजनों का आभार जताया।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply