दवाओ की आपूर्ति एवं हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश की चर्चा —उद्योग मंत्री श्री श्याम रज

दवाओ की आपूर्ति एवं हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश की चर्चा —उद्योग मंत्री श्री श्याम रज

पटना -(कार्यालय सूत्र)— एसोचेम द्वारा आयोजित ऑनलाइन मीट में शामिल हुए उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक, दवाओ की आपूर्ति एवं हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश के संबंध में हुई चर्चा।

श्री श्याम रजक, मंत्री उद्योग विभाग, बिहार सरकार नें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से संबंधित राहत पैकेज की घोषणा का स्वागत किया है। मानानीय मंत्री ने यह कहा कि इससे सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को फिर से कार्य करने में बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त होगा।

आज द असोसिएटेड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया (ASSOCHAM) द्वारा ऑनलाइन मीट का आयोजन किया गया जिसमें माननीय मंत्री मुख्य अतिथी सह पैनलिस्ट के रूप में शामिल हुए। इस सभा में स्वास्थ्य सुविधा एवं दवाओ की आपूर्ति एवं इसके निवेश के संबंध में चर्चा हुई। यह आयोजन हेल्थ सेक्टर के क्षेत्रों में काफी मददगार साबित होगा।

उद्योग मंत्री ने औद्योगिक निवेष प्रोत्साहन नीति 2016 के अन्तर्गत कौन-कौन से प्रोत्साहन पैकेज दिये जा रहे हैं उसका विस्तार से वर्णन किया। माननीय मंत्री ने यह बताया कि बिहार में निवेष करने पर उद्यमियों को स्टाम्प शुल्क/निबंधन शुल्क की शतप्रतिषत प्रतिपूर्ति की जाती है, शतप्रतिशत भूमि सम्परिवर्तन शुल्क का भी प्रतिपूर्ति की जाती है, इकाइयों को सावधि ऋण पर 10-12 प्रतिषत व्याज अनुदान दिया जाता है, नई औद्योगिक इकाइयों 80 प्रतिषत जी0एस0टी0 की प्रतिपूर्ति की जा रही है एवं विद्युत शुल्क पर शतप्रतिशत प्रतिपूर्ति का प्रावधान है।

हेल्थ केयर प्रक्षेत्र को प्राथमिकता वाले क्षेत्र में रखा गया है जिसके तहत स्पेषियलिटी अस्पताल, सुपर स्पेषियलिटी अस्पताल, मल्टी स्पेषिलिटी अस्पताल, अति आधुनिक ट्रामा सेंटर, मोबाईल मेडिकल युनिट, व्लड बैंक, मानव संसाधन विकास/ कौषल विकास केन्द्र(अस्पताल सेवाओं, जैव चिकित्सा रख-रखाव आदि)। दवाएँ, चिकित्सा उपकरण, रोगी माॅनिटर, अनेस्थेसिया मषीन, सर्जिकल माईक्रोस्कोप, इलेक्ट्र-सर्जिकल उपकरण आदि, सेवा उपकरण यथा रक्त संग्रह ट्यूब, दस्ताने, कैथेटर, मूत्र विज्ञान डिस्पोजेबल उत्पाद, एंडोस्कोप (माउथ पीस) आदि।

दूसरे राज्यों से बिहार में अप्रवासी मजदूर आ रहे हैं इन सभी का जिलावार स्कील मैपिंग कराया जा रहा है। जो उद्यमी निवेष करने कोे इच्छूक हैं उनको औद्योगिक निवेष प्रोत्साहन नीति 2016 के अन्तर्गत देय सुविधा के अतिरिक्त मैन पावर भी उपलब्ध कराया जायेगा। अभीतक बिहार में 77,000 अप्रवासी मजदूरों का स्कील मैपिंग किया जा चुका है।

इस सेमिनार में डा0 नीतिन मदन कुलकर्णी प्रधान सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड श्री पंकज मोहन अध्यक्ष, झारखंड विकास काॅसिल, श्री मुकेष सिन्हा, एसोचेम श्री भरत जयसवाल, क्षेत्रीय निदेषक एसोचेम आदि सामिल हुए।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply