दलित समाज में व्याप्त नशे दुःखद—कमांडर अंजू सिंह

दलित समाज में व्याप्त नशे दुःखद—कमांडर अंजू सिंह

गोरखपुर —-लक्ष्य की गोरखपुर टीम ने गोरखपुर के राप्ती नगर के बौद्ध विहार में एक सामाजिक चर्चा का आयोजन किया जिसमे लखनऊ से आई लक्ष्य की महिला कमांडर अंजू सिंह मुख्य वक्त के रूप में उपस्थित हुई ।1

लक्ष्य की कमांडर अंजू सिंह ने उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा के वो इस दलित आंदोलन में अपनी महिलायो को भी साम्मिल करे ताकि इस दलित आंदोलन की शक्ति कई गुना बढ़ सके ।

उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा की आज भी दलित समाज की स्थिति में खास परिवर्तन नहीं आया है । उन्होंने कहा कि दलित समाज के पढ़े लिखे वर्ग ने भी इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया|

लक्ष्य कमांडर ने दलित समाज की शिक्षा पर बल देते हुए कहा की हम अपने बच्चे को जरूर पढ़ाये और बेटे और बेटी में अंतर न करे । अंजू सिंह ने दलित समाज में व्याप्त नशे पर दुःख प्रकट किया| उन्होंने कहा कि नशा ही दलित समाज के विनाश का मुख्य कारण है इस लिए जल्द से जल्द इससे छुटकारा पाना चाहिए ।

अंजू सिंह ने लक्ष्य के कार्यो व् महिला कमांडरों के नेतृत्व की विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा की लक्ष्य ही एक ऐसा सामाजिक संगठन है जो महिलाओ के नेतृत्व को महत्व दे रहा है और लक्ष्य महिलायो के नेतृत्व में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है ।

मंजुलता ने लक्ष्य की महिला कमांडरों के कार्यो की जबरदस्त प्रशंशा की और गोरखपुर में लक्ष्य एक बड़ी सभा कराने का आश्वासन दिया । मंजुलता ने कहा की बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर ने कहा था की वो किसी समाज की तरकी को उनकी महिलायो की स्तिथि से माप सकते है ।

उपस्थित लोगो ने लक्ष्य की महिला टीम की भूरी भूरी प्रशंशा की और गोरखपुर में लक्ष्य को मजबूत करने का आश्वासन दिया |

इस सामाजिक चर्चा में गोरख प्रसाद सिद्धार्थ, अमित कुमार व् राम दुलारे ने भी अपने विचार रखे |

मंज़ुलता आर्या- कमांडर लक्ष्य – 8174947566
अंजु सिंह- कमांडर लक्ष्य – 9936627111
कमलेश सिंह- कमांडर लक्ष्य – 9580611069
संघमित्रा गौतम- कमांडर लक्ष्य – 9411291451​

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply