- February 16, 2017
दर्पण स्पेशल —अलमारी,कम्प्यूटर, इन्वर्टर बैटरी, पानी की मोटर सहित हजारों का सामान चोरी
झज्जर। गुडग़ांव रोड स्थित दर्पण इंस्टीच्यूट ऑफ रिहेबिलिटेशन एंड रिसर्च सेंटर पर चोरी हो गई और चोरों ने हजारों के सामान के साथ संस्था के दस्तावेज भी उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
संस्थान के निदेशक राकेश कुमार ने शिकायत में बताया कि वे गुडग़ांव रोड पर मंदबुद्धि बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए दर्पण विशेष स्कूल संचालित कर रहे हैं। पिछले दो दिन से स्कूल में अवकाश था। सोमवार को जब वे स्कूल में गए तो स्कूल का मुख्य गेट खुला पड़ा था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कमरों के ताले टूटे पड़े थे और कुछ सामान बिखरा पड़ा था।
उन्होंने बताया कि चोर उनके ऑफिस में रखी गोदरेज की अलमारी ले गए, उसमें संस्थान के सभी जरूरी दस्तावेज थे। इसके अलावा कम्प्यूटर, इन्वर्टर बैटरी सहित, सबमर्सीबल की मोटर और संस्थान के पिछली साइड लगे लोहे के गेट को भी उखाड़ ले गए।
उन्होंने तुरंत इस चोरी के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण किया और मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।