- August 4, 2017
दद्दा मैथिलीशरण गुप्त का साहित्य और जीवन राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत
भोपाल : (अशोक मनवानी)—-जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती के अवसर पर दतिया में गहोई समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि दद्दा मैथिलीशरण गुप्त का साहित्य और जीवन राष्ट्र भक्ति की भावना से ओतप्रोत है। डॉ. मिश्र ने इस मौके पर राष्ट्र कवि द्वारा रचित पंचवटी, साकेत आदि की पंक्तियां धारा प्रवाह सुनाईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल ने की।
दीनदयाल रसोई का निरीक्षण
डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में संचालित दीनदयाल रसोई में पहुँचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहीं भोजन कर डॉ. मिश्र ने खाने की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने रसोईयों से बातचीत भी की। दतिया में माँ पीताम्बरा ट्रस्ट की ओर से दीनदयाल रसोई संचालित की जा रही है। जनसम्पर्क मंत्री ने रसोई के प्रबंधक श्री महेश मिश्र से बातचीत कर उन्हें 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की। इस अवसर पर जन-प्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित थे।