- July 3, 2018
दतिया में 112 करोड़ रुपए के बकाया बिजली बिल माफ
भोपाल : ——- जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत सरल बिजली योजना और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल मॉफी योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों को विद्युत बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर डॉ. मिश्र ने हितग्राहियों को जानकारी दी कि बिजली के बिल की ज्यादा बकाया राशि गरीबों को परेशान करती थी। इसलिए राज्य सरकार ने तय किया कि जुलाई और अगस्त माह में कैंप लगाकर गरीब मजदूरों के बिजली के बिल माफ किये जाएं और उन्हें शून्य बिजली बिल के प्रमाण पत्र दिये जाऐं। इसकी शुरूआत आज से पूरे प्रदेश में हो रही है। इसके बाद 200 रुपए प्रतिमाह के फलैट रेट पर विद्युत उपयोग किया जा सकेगा।
योजना के तहत दतिया में 112 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ किए गए हैं। मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 के अंतर्गत गरीब वर्ग को आर्थिक राहत प्रदान की गई है।
योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को बिजली का बिल माफ करने का अभियान पूरे जुलाई माह चलेगा।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सरल बिजली प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।