- June 12, 2017
दंगल –जोगेंद्र पहलवान को दो लाख रुपये पारितोष
झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)—–गांव मांडोठी में रविवार देर रात हुए दंगल में पहले नंबर की पहली कुश्ती जोगेंद्र पहलवान ने जीती तो दूसरी कुश्ती जस्सा पटी व कृष्ण बैंयापुर के बीच बराबरी पर रही।
दंगल में कई अन्य कुश्तियां भी कराई गई, जिसमें पहलवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेता पहलवानों को मुख्यातिथि पुलिस महानिरीक्षक श्रीकांत जाधव ने पुरस्कार से सम्मानित किया।
सोनू पहलवान द्वारा आयोजित इस दंगल में ओलंपिक पहलवान सुशील कुमार व योगेश्वर दत्त ने भी भाग लिया।
दंगल में दो-दो लाख रुपये की ईनामी दो कुश्तियां कराई गई। पहली कुश्ती जोगेंद्र पहलवान व बिनिया जामू पंजाब के बीच हुई। करीब 7 मिनट तक चले इस मुकाबले में जोगेंद्र ने बिनिया को चित करके कुश्ती में जीत दर्ज कराई ।
पहले ही नंबर की दूसरी कुश्ती जस्सा पटी व कृष्ण बैयापुर के बीच कराई गई। यह कुश्ती बराबरी पर छूटी।
दंगल में चार मोटरसाइकिल की ईनामी कुश्ती भी कराई गई। इनमें सरूप पहलवान ने विक्रम कोटिया को, खोटी पहलवान ने रवि गांधरा को, सुनील चोटीवाला ने पप्पू पहलवान को तथा भोला कासनी ने अजय गुज्जर को हराकर मोटरसाइकिल जीती। दंगल में सोनू अखाड़ा के छोटू, कृष्ण व राहुल ने 21-21 हजार रुपये ईनामी कुश्ती जीती।
सोनू अखाड़े से ही सतपाल, पवन व काला ने 11-11 हजार रुपये की कुश्ती में जीत हासिल की। दंगल में दलाल खाप 84 के प्रधान भूप सिंह दलाल, बुल्लड़ पहलवान, जिला परिषद के चेयरमैन सोनू, सतपाल सरपंच, रणबीर ढाका, करणे पहलवान, रतन कंवर पहलवान, कुकड़ खलीफा आदि मौजूद थे।