उत्‍तर-पश्चिम भारत के पालेयो चैनल पर विशेषज्ञ समिति की समीक्षा

उत्‍तर-पश्चिम भारत के पालेयो चैनल पर विशेषज्ञ समिति की समीक्षा

पेसूका ———— केन्‍द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने उत्‍तर-पश्चिम भारत के पालेयो चैनल पर विशेषज्ञ समिति की समीक्षा और मूल्‍यांकन की रिपोर्ट जारी की। इस समिति का नेतृत्‍व प्रख्‍यात भूवैज्ञानिक प्रो. के.एस. वालदिया कर रहे थे।

यह रिपोर्ट राजस्‍थान, हरियाणा तथा पंजाब सहित उत्‍तर-पश्चिम भारत में जमीन की संरचना के अध्‍ययन पर आधारित है। इस अध्‍ययन में अतीत में हुए भूगर्भीय परिवर्तन का भी ख्‍याल रखा गया है।

इस अवसर पर सुश्री भारती ने इस रिपोर्ट को तैयार करने तथा संकलन करने में लगे वैज्ञानिकों के समर्पण और योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा ‘यह रिपोर्ट इस धारणा की पुष्टि करती है कि सरस्‍वती नदी हिमालय के आदिबद्री से निकल कर कच्‍छ के रन से होती हुई अरब सागर में जा‍ मिलती थी।

सुश्री भारती ने खुलासा किया कि यह नदी एक समय उत्‍तरी और पश्चिमी भारतीय प्रांतों की जीवन रेखा थी। इसके किनारे पर ही महाभारत से लेकर हड़प्‍पा जैसी संस्‍कृतियों का विकास हुआ था।’

मंत्री महोदया ने कहा ‘यह रिपोर्ट वैसे भू वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है जो भूमि की संरचना ,चट्टानों तथा खनिजों की छिपी सच्‍चाई को सामने लाने के विशेषज्ञ हैं और इसके लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं और इसलिए इस रिपेार्ट पर कोई शंका नहीं है।’

उन्‍होंने आगे कहा कि इस रिपोर्ट के अनुकूलतम प्रयोग के लिए इसका अध्‍ययन केन्‍द्रीय भूजल बोर्ड और उनकी मंत्रालय के विशेषज्ञों द्वारा भी किया जाएगा। सुश्री भारती ने कहा कि आगे की कार्यवाही के लिए इस रिपोर्ट को मंत्रिमंडल के समक्ष भी पेश किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जल की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका उचित प्रबंधन और संसाधनों का पुन:भरण(रिचार्ज) करना सबसे महत्‍वपूर्ण हो गया है।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply