त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिये वोटर आईडी से आधार नम्बर को लिंक – भारत निर्वाचन आयोग

त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिये वोटर आईडी से आधार नम्बर को लिंक – भारत निर्वाचन आयोग
 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिये वोटर आईडी से आधार नम्बर को लिंक करवाने के लिये सभी जिला कलेक्टर को अभियान में गति लाने को कहा गया है। अभियान में अब तक 26 लाख 54 हजार मतदाता के वोटर आईडी को आधार नम्बर से लिंक करवाया जा चुका है। प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 89 लाख है। वोटर आईडी से आधार नम्बर लिंक करवाने का उद्देश्य एक से अधिक स्थानों पर दर्ज मतदाताओं की आसानी से पहचान कर उनके नाम सूची से हटवाना है। भारत निर्वाचन आयोग ने विगत 3 मार्च से अभियान की शुरूआत की है। सभी कलेक्टर से लक्ष्य की पूर्ति के लिये प्रत्येक बीएलओ यथासंभव 20 आधार नम्बर को वोटर आईडी से लिंक करवाने की कार्यवाही की जा सकती है। कलेक्टर को विधान सभा एवं मतदान केन्द्रवार समीक्षा करने को भी कहा गया है। ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ एक भी आधार नम्बर फीड नहीं हुए हैं, वहाँ तत्परता से कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

डोर-टू-डोर सर्वे

सभी जिला कलेक्टर को निर्वाचक नामावली परिशोधन एवं प्रमाणीकरण अभियान के लिये एक से 31 मई तक डोर-टू-डोर सर्वे करवाने के निर्देश दिये गये हैं। सर्वे बीएलओ द्वारा प्रतिदिन सुबह एवं शाम को किया जायेगा। सर्वे की मॉनीटरिंग प्रत्येक स्तर पर होगी। बीएलओ को सर्वे कार्य अपने कार्यालयीन मूल कार्य के साथ अतिरिक्त रूप से करना होगा। सर्वे के समय बीएलओ के पास आई-कार्ड होना आवश्यक है। साथ ही उसके पास वर्तमान निर्वाचक नामावली, रजिस्टर, संभावित डुप्लीकेट एवं विसंगतियों की सूची तथा विभिन्न प्रकार के प्रपत्र आदि भी रहेंगे। प्रत्येक बीएलओ प्रतिदिन 15-25 घर का सर्वे कर आधार लिंक के लिये जानकारी इकट्ठा करेगा।

प्रलय श्रीवास्तव

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply