उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य

उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ ही उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन जाएगा। अब तीन बड़े एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे व पूर्वांचल एक्सप्रेस वे यूपी की शान बढ़ाते हुए इसके एक छोर को दूसरे छोर यानी गाजीपुर से नोएडा तक सीधे जोड़ रहे हैं। इसके जरिए अब जनता के लिए सफर बेहद आसान, आरामदेह और कम वक्त में हो जाएगा।

भविष्य में तीन एक्सप्रेस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे व बलिया लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात यूपी को मिलेगी और सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेसवे जैसी परियोजना 2024 तक पूरी किए जाने की तैयारी है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (341 किमी)

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गाजीपुर से शुरू होकर लखनऊ तक का सफर केवल चार से साढ़े चार घंटे में पूरा करा देगा। इसके बाद लखनऊ से आगरा का सफर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के जरिए पूरा होगा। यहीं से यमुना एक्सप्रेस पर चल कर सीधे नोएडा दिल्ली तक पहुंचा जा सकेगा। एक्सप्रेसवे पर सौ किमी की स्पीड पर वाहन चल सकेंगे।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस -90 किमी

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण गोरखपुर आजमगढ़ के बीच तेजी से चल रहा है। इसकी सौगात भी अगले साल मिल जाएगी। गोरखपुर से सीधे कनेक्टिविटी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिल जाएगी।

गंगा एक्सप्रेसवे- 594 किमी

देश का सबसे लंबा माने जाने वाला गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक बनने जा रहा है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने करेंगे। इसके 95 प्रतिशत से ज्यादा जमीन खरीदी जा चुकी है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे

चित्रकूट से इटावा तक बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस का काम तेजी से चल रहा है। इसका अगले महीने उद्घाटन कर एक लेन जनता के लिए खोल दी जाएगी। जबकि अगले साल जनवरी तक पूरा एक्सप्रेसवे खुल जाएगा। मध्यप्रदेश व बुंदेलखंड से आने वाले इसके जरिए इटावा के बाद आगरा एक्सप्रेस पर आकर दिल्ली तक जा सकेंगे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply