• January 26, 2017

तैयारियां–मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर

तैयारियां–मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर

प्रतापगढ़/26 जनवरी 2016 ( सतीश साल्वी)- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-मदन गोपाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जनवरी 2017 को अरनोद में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिले के प्रशासनिक विभागों के परस्पर समन्वय से आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के माध्यम से अरनोद क्षेत्र के पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मौके पर दिलाने हेतु तैयारियां जोर-शोर से चल पडी है।

प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव-मदन गोपाल सोनी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अरनोद क्षेत्र के समाज के कमजोर वर्गो को विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक साथ मौके पर ही दिलाने हेतु चलाये गये प्रारम्भिक अभियान के दौरान विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से शिविर में लाभान्वित किये जाने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है।

प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव – मदन गोपाल सोनी ने जानकारी दी कि 29 जनवरी 2017 को अरनोद मुख्यालय पर ‘‘मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर’’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिया जावेगा। उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस लोक कल्याणकारी शिविर को सफल बनाने की अपील भी की।

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर’ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सफल आयोजन हेतु राल्सा के निर्देशानुसार समाज में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग, अनुसूचित जाति/जनजाति, आदिवासी, विकलांग, मानसिक रूप से बीमार, असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक, खनन क्षेत्रों के रोजगार जनित बीमारियों जैसे-सिलिकोसिस, एसबेस्टोसिस, टी.बी. आदि से पीड़ित श्रमिक, बालक, महिलाएॅं, वृद्धजन एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गो के लिये केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनियोजित तरीके से समाज के कमजोर वर्गो को वास्तविक लाभ दिलाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, स्तर पर किये गये सर्वे के अनुसार प्रस्तावित आयोजन स्थल पर अनेकों लाभार्थियों के एकत्रित होने की पूर्ण संभावना देखते हुए दिनांक 26 जनवरी 2017 को पूर्णकालिक सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रतापगढ़ एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-अरनोद मुख्यालय-प्रतापगढ़ एवं श्री उपखण्ड अधिकारी अरनोद द्वारा अरनोद मुख्यालय पर शिविर आयोजन स्थल पर आयोजन के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply