- January 23, 2016
तेन्दूपत्ता संग्राहक महा-सम्मेलन
सुनीता दुबे———————————-प्रदेश में पहली बार 7 फरवरी, 2016 को राज्य-स्तरीय तेन्दूपत्ता संग्राहक महा-सम्मेलन होगा। भोपाल के जम्बूरी मैदान में होने वाले महा-सम्मेलन का उदघाटन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। महा-सम्मेलन में पूरे प्रदेश के तेन्दूपत्ता संग्राहक और वन सुरक्षा समिति के सदस्य भाग लेंगे। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने महा सम्मेलन की प्रारंभिक तैयारी की समीक्षा की। महा-सम्मेलन में गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सहित स्थानीय सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाग लेंगे। वन विभाग, राज्य लघु वनोपज संघ और राज्य वन विकास निगम संयुक्त रूप से इस महा-सम्मेलन को आयोजित कर रहे है। बैठक में प्रमुख सचिव वन श्री दीपक खाण्डेकर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री नरेन्द्र कुमार, राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री अनिमेष शुक्ल, राज्य वन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री रतन पुरवार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक संयुक्त वन प्रबंध श्री जीतेन्द्र अग्रवाल उपस्थित थे। |
|