- August 25, 2018
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 18 लाख से अधिक जूते-चप्पल वितरित–वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार
भोपाल ———- राज्य शासन ने तेन्दूपत्ता संग्राहकों की सुविधा के लिये 8 लाख 14 हजार पुरूषों को जूते और महिलाओं को 10 लाख 20 हजार चप्पलों का वितरण किया है। ये जूते चप्पल अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के बाद ही वितरित किये गये हैं।
वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने बताया कि मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ ने चरण पादुका योजना में 11 लाख 23 हजार पुरूषों को जूते, 11 लाख 11 हजार महिलाओं को चप्पल और सभी संग्राहकों को 22 लाख 35 हजार पानी की बोटल देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जूते-चप्पलों का क्रय मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के माध्यम से ही किया गया है।
संग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण जूते-चप्पल का वितरण सुनिश्चित किया गया है। इनके वितरण के पहले गुणवत्ता का परीक्षण अनिवार्य रूप से देश की दो प्रतिष्ठित संस्थाओं फुटवेयर डिजाईन एण्ड डेवलपमेन्ट इंस्टीट्यूट नोएडा और केन्द्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान चैन्नई से कराया जाता है। एक संस्था से प्री-डिलीवरी परीक्षण कराया जाता है।
गुणवत्ता को क्रास चेक करने के उद्देश्य से दूसरे संस्थान से वितरण के पहले पुन: परीक्षण कराया जाता है।
डॉ. शेजवार ने बताया कि परीक्षण के लिये जो सेम्पल भेजे गये थे उसमें 2 लाख जूतों का लॉट इनर-सोल में AZODIE की मात्रा अधिक पाये जाने पर रिजेक्ट किया जा चुका है। कम्पनी को अभी-तक किसी तरह का भुगतान नहीं किया गया है। कम्पनी को इनर-सोल बदलने के आदेश दिये गये हैं।
हितग्राहियों को इन जूतों का वितरण सोल बदलने के बाद ही किया जाएगा। महिला संग्राहकों के चप्पलों में कोई अमानक स्तर नहीं पाया गया है। उनकी चप्पले पूर्ण गुणवत्ता वाली हैं। संग्राहकों को अमानक स्तर के जूते-चप्पल का वितरण नहीं किया गया है। परीक्षण के उपरान्त ही वितरण होता है।
महिला संग्राहकों को 11 लाख 9 हजार साड़ी और सभी संग्राहकों को 22 लाख 30 हजार पानी की बॉटलों का वितरण भी किया जा चुका है।