- September 23, 2015
तेजा दशमी का मेला
प्रतापगढ़, 23 सितम्बर/ (दशरथ लांबा)- धर्मोत्तर के निकटवर्ती गांव टाण्डा गांव के पास में तेजा जी महाराज के मन्दिर के वहां पर तेजा दशमी का मेला आयोजित हुआ। वहां पर सर्वप्रथम तेजा जी महाराज की शौभायात्रा टाण्डा गांव में निकाली गयी। उसके बाद लोग तेजा जी महाराज के दर्शन करने के लिए कई लोगों का भीड़ का ताता बना रहा यह ताता सुबह 10 बजे से 7 बजे तक रहा।
गांव के दशरथ लबाना ने बताया कि टाण्डा गांव के पास मेले में लगभग हजारों की संख्या में लोग आए वीर तेजाजी महाराज के दर्शन किए। मेले में टाण्डा, नकोर, ग्यासपुर, जाखम, ब्यारा, टीला, मानपुरा, सिद्धपुरा, बोरी, रठांजना, कुलमीपुरा, धमोत्तर, बारावरदा, अम्बामाता, अमलावद आदि क्षेत्रों के ग्रामीण लोग यहां पर आए।
यहां के तेजा जी महाराज के मन्दिर पर किसी को संाप काटता है, तो यहां पर लाने पर सांप का जहर उतर जाता है। जब तक मनुष्य की धड़कन रहेगी तब तक सांप काटे हुए व्यक्ति को सांप का जहर उतर जाता है, इस मन्दिर पर लाने पर। यहां पर हर सप्ताह शनिवार को दर्शनार्थियों की भीड़ रहती है। यह मन्दिर तेजा जी का आस्था का केन्द्र बना हुआ है। यहां पर मन्नत भी पूरी होती है। आज रात्री में आर के स्टार का कार्यक्रम भी है। यहां पर दूर दराज के लोग कथा को सुनने आएं। कथा का लाभ लिया।