• July 4, 2020

तेजस्वी यादव पर उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक का वार

तेजस्वी यादव पर उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक का वार

15 वर्षों में श्री नीतीश कुमार जी और बीजेपी ने बिहार में एक सुई तक की फैक्ट्री नहीं लगाई— तेजस्वी यादव

राजद के 15 साल जंगल राज —- उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक
******************************************************

पटना –(संदीप कपूर)- तेजस्वी यादव के द्वारा दिये गए बयान कि 15 वर्षों में श्री नीतीश कुमार जी और बीजेपी ने बिहार में एक सुई का भी कारख़ाना नहीं लगवाया एवं कोई इंडस्ट्री नहीं लगवाई पर बिहार के उद्योग मंत्री श्री श्याम रजक नें पलटवार किया है।

श्री रजक नें कहा कि तेजस्वी यादव को कोई नैतिक हक नहीं है की वे बिहार में उद्योग पर बयानवाजी करें। आरजेडी के शासनकाल में तो अपराध का उद्योग चलता था। इसलिए तेजस्वी जी जनता को बरगलाने का प्रयास ना करें क्योंकि जनता राजद के 15 साल के जंगल राज को भूली नहीं है।

जहाँ तक बात रही नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में उद्योगों के विकास की तो इसपर टिप्पणी करने से पहले तेजस्वी जी अगर थोड़ा होमवर्क कर लेते तो बेहतर होता। उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार सरकार स्वयं उद्योग नहीं लगती है बल्कि उद्योग लगाने वालों के लिए बेहतर नीति बनाती है तथा सब्सिडी सहित विभिन्न तरीकों से प्रोत्साहित करने का काम करती है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी नें बिहार औधोगिक प्रोत्साहन नीति 2011 एवं 2016 बनने का काम किया। जिसके तहत अबतक कुल 10662 करोड़ का निवेश हुआ है। बिहार में विभिन्न सेक्टरों में 21691 उद्योग निजी क्षेत्र में तथा 1703 उद्योग बियाडा अंतर्गत 65 उद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित है।

बिहार औधोगिक प्रोत्साहन 2016 के तहत बिहार में 245 उद्योग स्थापित हुए हैं। जिसमें औरंगाबाद में स्थापित श्री सीमेंट की इकाई, रोहतास में स्थापित डालमिया सीमेंट की इकाई, ब्रिटानिया बिस्किट, धनरुआ में स्थापित अल्ट्राटेक सीमेंट की इकाई, किशनगंज में स्थापित रीगल रिसोर्से, भभुआ में कनौजिया सीमेंट, गया में शाह विष्णु नमकीन बेकर्स आदि प्रमुख हैं। जल्द ही अजंता शू एवं आईटीसी कंपनी भी बिहार में अपनी इकाई लगाने को तैयार है।

यशस्वी मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति कर रहा है। बिहार की ग्रोथ रेट 11.3 % है। बिहार अभी भी इस कोरोना संकट की परिस्थिति में 10.5 % ग्रोथ रेट बनाये हुए है। लॉक डाउन के दौरान बिहार में आये 15 लाख श्रमिकों का स्किल मैपिंग किया जा चुका है जिसमें 6 लाख कुशल कामगारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें उद्यमी बननें हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री क्लस्टर उद्यमी कामगार योजना के तहत प्रतीक जिलाधिकारी को 50 लाख रुपय उपलब्ध कराया गया है। आने वाले भविष्य में इन कुशल कामगारों द्वारा बिहार में लघु उद्योगों का विकास होगा।

संपर्क —-
श्याम रजक
उद्योग मंत्री
फुलवारी शरीफ
पटना

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply