- August 7, 2015
तीन माह में घरेलू बिजली उपभोक्ता एक लाख
मध्यप्रदेश में चालू माली साल पहले तीन माह में घरेलू बिजली उपभोक्ता की संख्या में एक लाख से अधिक की वृद्धि हुई है। अब प्रदेश में जून माह के अंत तक सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ता एक करोड़ 16 लाख 72 हजार हो गये हैं। प्रदेश में वर्तमान में बिजली की उपलब्धता 15 हजार मेगावाट है। प्रदेश के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवायी जा रही है। कृषि उपभोक्ताओं को औसतन 10 घंटे बिजली उपलब्ध करवायी जा रही है।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी जबलपुर द्वारा बिजली बकायादारों से वसूली के लिये 1200 बड़े उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है। उपभोक्ताओं से एक करोड़ 80 लाख रुपये की राशि वसूली की जायेगी। अभियान के दौरान 147 लोगों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की गई।