- December 4, 2016
तीन दिवसीय सरपंच सम्मेलन – राज्य के कुल छः सरपंच और ग्राम सेवकों की सहभागिता
जयपुर–भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय सरपंच सम्मेलन में राजस्थान के कुल छः सरपंच और ग्राम सेवकों ने भाग लिया।
राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा पेयजल, महिला सशक्तीकरण, स्वच्छता एवं जीपीडीपी इत्यादि विषयों पर अपने अनुभव एवं सुझाव को साझा करने हेतु सिरोही जिले की रेवदर पंचायत समिति की सिरोडी ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती पारूल देवी, अलवर जिले की बहरोड़ पंचायत समिति की बूढ़ेवाल ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती आशा और उमरैण पंचायत समिति की ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक श्री जितेन्द्र कुमार, पाली जिले की रायपुर पंचायत समिति के सुमेल ग्राम पंचायत के सरपंच श्री पुरूषोत्तम सोनी एवं पचानपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मेधसिंह और अजमेर जिले के श्रीनगर पंचायत समिति के लवेरा ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक श्री विशाल वैष्णव ने भाग लिया।
इस अवसर पर अलवर जिले की बहरोड़ पंचायत समिति की बूढ़ेवाल ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती आशा यादव ने गांवों के आबादी क्षेत्र के विस्तार एवं रास्तों की समस्याओं और विवादों के समाधान के लिए गांवों के चारों तरफ रिंग रोड बनाने के लिए केन्द्र सरकार से कानून बनाने का आग्रह किया।