तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन ‘जल मंथन’ – सुश्री उमा भारती

तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन ‘जल मंथन’  – सुश्री उमा भारती
केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती नई दिल्‍ली में 20 नवंबर, 2014 को जल संसाधनों का इष्‍टतम उपयोग विषय पर तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन ‘जल मंथन’ का उद्घाटन करेंगी। तीन दिवसीय सम्‍मेलन का आयोजन जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। सम्‍मेलन में राज्‍यों के सिंचाई मंत्री, जल संसाधन सचिव और अन्‍य हितधारक अपने विचार प्रस्‍तुत करेंगे। इसका मुख्‍य फोकस मंत्रालय की नीतियों को लोगों के प्रति ज्‍यादा मित्रवत बनाने और राज्‍यों की आवश्‍यकताओं के प्रति ज्‍यादा उत्तरदायी बनाने पर रहेगा।

सम्‍मेलन का पहला दिन केंद्र सरकार द्वारा कार्यान्वित तीन मुख्‍य योजनाओं त्‍वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, जल निकायों की मरम्‍मत, नवीकरण और सुधार तथा बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम – की विवेचना पर समर्पित रहेगा। इसके अलावा नए प्रस्‍ताव, जैसे कि राज्‍यों को जल क्षेत्र में सुधार के लिए प्रोत्‍साहन भारत जल संसाधन सूचना प्रणाली में सुधार और हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्‍ट III भी पेश किया जाएगा। सम्‍मेलन में राज्‍य सरकारों के संबंधित मंत्री और मुख्‍य सचिव शामिल होंगे, जिन्‍हें योजनाओं के प्रभावी कार्यान्‍वयन में आने वाली समस्‍याओं और रुकावटों पर प्रकाश डालने का अवसर मिले।

सम्‍मेलन का दूसरा दिन देश में नदियों को परस्‍पर जोड़ने से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित होगा। इस दिन नदियों को परस्‍पर जोड़ने के कार्यक्रम के विभिन्‍न पहलुओं पर नागरिक समाज और पर्यावरण समूहों द्वारा की गई कड़ी प्रतिक्रिया पर विचार-विमर्श करने का प्रस्‍ताव है। यह आयोजन में इस संबंध में जताई गई चिंताओं पर विचार-विमर्श के लिए मंच उपलब्‍ध कराएगा।

सम्‍मेलन के तीसरे दिन नागरिक समाज, गैर सरकारी संस्‍थाओं और जल उपभोक्‍ता समुदायों के सदस्‍य जल संरक्षण और प्रबंधन के मुद्दों पर व्‍यापक विचार-विमर्श करेंगे। सम्‍मेलन में इस दिन का मुख्‍य केंद्र जल योजना यानी जल प्रबंधन और जल निकायों के कायाकल्‍प के जरिये जल सुरक्षा के मानवीय पहलू पर रहेगा।

जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने जल संसाधन विकास और प्रबंधन के लिए विभिन्‍न हितधारकों को व्‍यापक परामर्श की आवश्‍यकता पर जोर दिया। ताकि जल संसाधन विकास के साथ पर्यावरण, वन्‍य जीवन और विभिन्‍न सामाजिक व सांस्‍कृतिक प्रक्रियाओं में बेहतर तालमेल हासिल किया जा सके। सम्‍मेलन में 300 विशेषज्ञों के भाग लेने की उम्‍मीद है।

****

Related post

स्लोवाकिया-इंडिया बिजनेस फोरम

स्लोवाकिया-इंडिया बिजनेस फोरम

 PIB Delhi ——स्लोवाकिया   की अपनी यात्रा के दूसरे दिन (10 अप्रैल, 2025) भारत की राष्ट्रपति…
“ट्रम्प के टैरिफ्स: ग्लोबल ट्रेड में भूचाल, क्या भारत के लिए छिपा है एक मौका?”

“ट्रम्प के टैरिफ्स: ग्लोबल ट्रेड में भूचाल, क्या भारत के लिए छिपा है एक मौका?”

लखनऊ (निशांत सक्सेना) :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एक सिग्नेचर ने फिर दुनिया भर…
समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल (सक्षम) की  उत्तर बिहार प्रांत की  वार्षिक योजना बैठक

समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल (सक्षम) की  उत्तर बिहार प्रांत की  वार्षिक योजना बैठक

बिहार ( मुजफफरपुर)  :  समदृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल (सक्षम) की  उत्तर बिहार प्रांत की  वार्षिक…

Leave a Reply