• December 1, 2017

तीन दिवसीय जयपुर फूड टेक आरंभ

तीन दिवसीय जयपुर फूड टेक आरंभ

जयपुर————उद्योग आयुक्त श्री कुंजी लाल मीणा ने शुक्रवार को एमएसएमई-विकास संस्थान में तीन दिवसीय जयपुर फूडटेक के चौथे संस्करण का फीता काटकर उदघाटन किया। श्री मीणा ने आयोजकों के साथ एक-एक स्टॉल का अवलोकन किया और जानकारी प्राप्त की।

जयपुर फूडटेक के चौथे संस्करण में तीन डोम में 125 स्टॉलों में रसोई से संबंधित सभी सामानोें में मसाले, ज्यूस, उपकरण, खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के साथ ही इस क्षेत्र में कार्यरत उद्योगों द्वारा मशीनरी व उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जयपुर फूडटेक में जरुरी सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो आमनागरिकों व इस क्षेत्र में कार्य करने वालेे उद्यमियों के लिए उपादेय है। इस एक्सपो में स्वरोजगार परामर्श सेवाएंं, आईपीआर, गवर्नमेंट रेगूलेटरी बॉडीज़, बैंकिंग, वित्तीय संबंधी उपलब्ध कराई जा रही है।

खाद्य व्यापार संघ के श्री बाबू लाल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में 5 तकनीकी सेमीनार व बिजनेस सत्रों का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के उद्योग एवं स्टार्टअप लगाने, आधुनिक फूड प्रोसेसिंग तकनीकों, इनोवेटिव प्रोडक्टस् विकसित करने की जानकारी, विभिन्न सरकारी विभागों तथा वृहद उद्योगों की खरीद नीति एवं प्रक्रिया आदि की लगभग 40 विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में बी 2 बी व बी 2 सी सेशन भी आयोजित किए जा रहे हैं।

आयुक्त श्री मीणा ने इस अवसर पर प्रति घंटे निकलने वाले ईनामी ड्रा का पहला ड्रा निकाल कर विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। इस अवसर पर एमएसएमई के वरिष्ठ प्रबंधक वाई के शर्मा, अतिरिक्त निदेशक डीसी गुप्ता, संयुक्त निदेशक एसएस शाह, आयोजन प्रभारी विकास गुप्ता व प्रदीप औझा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर भारत सरकार के स्थानीय निदेशक श्री एम के सारस्वत, राजस्थान खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री बाबू लाल गुप्ता, सुदर्शन पुरा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष श्री वाईएस भाटी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply