- July 18, 2017
तीन दम्पत्तियां ” एक “– राज्य महिला आयोग
भोपाल : (सुनीता दुबे)—राज्य महिला आयोग में हुई सुनवाई में तीन दम्पत्तियों ने पिछले गिले-शिकवे भुलाकर एक बार फिर से साथ-साथ दाम्पत्य जीवन बिताने का निर्णय लिया। वहीं एक दम्पत्ति ने 15 दिन का समय माँगा।
श्रीमती लता वानखेड़े की अध्यक्षता में हुई आयोग की संयुक्त बैंच में आज 30 प्रकरण की सुनवाई की गयी। अधिकतर मामले पारिवारिक विवाद और दहेज प्रताड़ना के थे। सुनवाई में आयोग की सदस्य श्रीमती गंगा उइके, श्रीमती अंजू सिंह बघेल, श्रीमती सूर्या चौहान, श्रीमती प्रमिला वाजपेयी और श्रीमती संध्या सुमन राय भी मौजूद थीं।
राज्य महिला आयोग द्वारा आज भोपाल में दूसरे चरण की सुनवाई शुरू की गयी है। पहले चरण में महिला आयोग ने प्रदेश के सभी 51 जिलों में संयुक्त बैंच के माध्यम से 7000 से अधिक प्रकरण की सुनवाई की है।
भोपाल में 18 जुलाई को भी प्रकरणों की सुनवाई होगी। इसके बाद 27 जुलाई को बैतूल, 28 को होशंगाबाद और 29 जुलाई को हरदा जिले में प्रकरणों की सुनवाई होगी। भोपाल में अगली बैंच 31 जुलाई और एक अगस्त को होगी।