तिरुपति, शिरडी, जम्मू एवं देहरादून के लिये इंदौर से हवाई सेवा करें प्रारंभ

तिरुपति, शिरडी, जम्मू एवं देहरादून के लिये इंदौर से हवाई सेवा करें प्रारंभ

जल-संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने तिरुपति, शिरडी, जम्मू एवं देहरादून के लिये इंदौर से हवाई सेवा प्रारंभ करने का केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इंदौर से मध्यप्रदेश के सभी नगरों की सहज परिवहन कनेक्टिविटी होने के कारण इन सेवाओं का प्रदेश के सभी लोगों को लाभ मिलेगा।

मंत्री श्री सिलावट ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों के प्रति आभार मानते हुए कहा कि उनके प्रयासों से इन्दौर को कई प्रमुख शहरों से हवाई सेवाओं के माध्यम से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया के प्रयासों से इन्दौर से दुबई के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट सेवा प्रारंभ की जा चुकी है।

इंदौर की जनता की काफी समय से धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिये हवाई सेवा प्रारंभ करने की माँग रही है। इन सेवाओं के प्रारंभ होने से जहाँ एक ओर धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिये हवाई कनेक्टिविटी में वृद्धि होगी, वहीं इंदौर जैसे व्यावसायिक शहर के व्यापारियों को भी लाभ होगा।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि विगत वर्षों में कोरोना संक्रमण के कारण व्यथित श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की भावना को ध्यान में रखते हुए श्री सिंधिया से हवाई सेवाएँ प्रारंभ किये जाने का अनुरोध किया है।

Related post

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

अधिकांश भारतीय ग्लोबल वार्मिंग पर चिंतित, करते हैं प्रधानमंत्री मोदी के मिशन लाइफ का समर्थन

लखनऊ (निशांत सक्सेना) ———–  येल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज कम्युनिकेशन और सीवोटर इंटरनेशनल द्वारा किए गए…
स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…

Leave a Reply