• August 11, 2015

”तम्बाकू मुक्त रक्षाबंधन पर्व’ : बहिनें अपने भाईयों से तम्बाकू” खाने का विरोध करे – – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

”तम्बाकू मुक्त रक्षाबंधन पर्व’ : बहिनें अपने भाईयों से तम्बाकू” खाने का विरोध करे – – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुुर -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों द्वारा अपने भाईयों से तम्बाकू नामक जहर का पुरजोर विरोध कर इसे मानव समाज से खत्म करने के संकल्प लिए जाने को प्रोत्साहित करने के लिए ”तम्बाकू मुक्त रक्षाबंधन पर्व’  कार्यक्रम शुरू किया गया है।

चिकित्सा मंत्री मंगलवार को चूरू सर्किट हाउस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित ”तम्बाकू मुक्त शपथ युक्त रक्षाबंधन कार्यक्रम’  के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का कभी भी उपयोग न करने के लिए सामाजिक सरोकार के साथ-साथ जन चेतना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के तहत बहनों द्वारा अपने भाईयों से राखी बांधते वक्त जीवन में तम्बाकू का कभी भी उपयोग न करने की शपथ और तम्बाकू छोडऩे का शपथ पत्र भरवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज तम्बाकू जनित रोगियों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है जिसके निदान के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष एक हजार 460 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सन् 2011 के अनुसार राज्य में 32.3 प्रतिशत (लगभग 2 करोड़) लोग तम्बाकू का उपयोग कर अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हंै। उन्होंने बताया कि देश में 5 हजार 500 बच्चे प्रतिदिन तम्बाकू की गिरफ्त में आ रहे हैं जिसकी रोक के लिए जनचेतना आवश्यक है।

श्री राठौड़ ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष 10 लाख लोग तम्बाकू के उपयोग की व$जह से मौत का ग्रास बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोटपा एक्ट की पालना के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ आमजन में जागरुकता पैदा करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया तम्बाकू मुक्तयह महत्ती कार्यक्रम देश के अन्य राज्यों के लिए प्रेरणादायी होगा।

उन्होंने कहा कि 15 सितम्बर तक राज्य सरकार के पास बहिनों द्वारा भाईयों से प्राप्त शपथ पत्रों को राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में ड्रा निकालकर पांच बहनों को सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर चूरू तथा झुंझुनू मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने भी अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि चूरू जिले को तम्बाकू मुक्त बनानेे के लिए घर-घर प्रचार-प्रसार किया जाकर तम्बाकू की बुराइयों के प्रति आमजन में जनचेतना जागृत की जायेगी।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को कुमारी पलक शर्मा व कनिका शर्मा ने राखी बांधकर तम्बाकू का जीवन में कभी भी उपयोग न करने का शपथ पत्र भरवाया तथा संकल्प दिलाया।

कैंसर चेतना कार्यक्रम – विशाल नि:शुल्क कैंसर शिविर राजस्थान कैंसर डिटेक्शन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से 16 अगस्त को चूरू के राजकीय डी. बी. अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में विशाल नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर व कैंसर चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

शिविर में एस.एम.एस. अस्पताल, जयपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा रोगियों को विभिन्न रोगों के उपचार के लिए नि:शुल्क सेवाएं दी जायेंगी तथा नि:शुल्क जांचें व दवाइयां उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया जायेगा। कैंसर चेतना कार्यक्रम के दौरान आमजन को कैंसर के बारे में जागृत किया जायेगा।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply