- June 26, 2018
ड्राप आउट फ्री पंचायतें ‘उजियारी पंचायत’ सम्मानित
जयपुर——– शिक्षा विभाग के साथ-साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के सहयोग से राज्य की ड्राप आउट फ्री पंचायतों को “उजियारी पंचायत“ के रूप में चिन्हित कर 5 सितम्बर 2018 को सम्मानित किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि उजियारी पंचायतों में 3 से 5 अथवा 6 वर्ष के समस्त बालक बालिकाओं को पूर्व प्राथमिक शिक्षा हेतु अपने निवास क्षेत्र की नजदीकी आंगनबाड़ी में नामांकित करवाना होगा। जहां पर कक्षा – 5,8,10 उत्तीर्ण व परीक्षा में प्रविष्टि 80 प्रतिशत से अधिक बालक-बालिकाओं का नामांकन कक्षा-6,9 व 11 में होगा वे उजियारी पंचातयों के लिए चिन्हित होंगी।
उन्होंने बताया कि पंचायतों में अधिकारी यह भी प्रयास करें कि 45 दिन या उससे अधिक अवधि के लिये विद्यालय से अनुपस्थित विद्यार्थी का पुनः प्रवेश सुनिश्चित हो। हाऊस होल्ड सर्वे के दौरान चिन्हित समस्त अनामांकित व ड्राप आउट बच्चों को विशेष शिक्षण उपरान्त आयु अनुरूप कक्षा में प्रवेश दिलाया जाए तथा सभी स्तरों पर यह सुनिश्चित करना होगा कि 0 से 18 वर्ष के पंचायत क्षेत्र के सभी बालक-बालिकाओं का हाऊस होल्ड सर्वे रिकॉर्ड पीईईओ कार्यालय में संधारण हों।
श्री देवनानी ने बताया कि ‘उजियारी पंचातयों’ के लिए आगामी 11 जुलाई से 20 जुलाई 2018 तक सरपंच, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, पंचायत सचिव व महिला पर्यवेक्षक (आईसीडीएस) के संयुक्त हस्ताक्षराें से आवेदन करना होगा। उजियारी पंचायत की घोषणा हेतु ग्राम सभा की मासिक बैठक में अनुमोदन उपरान्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा।
आवेदन के साथ “ग्राम में 3-18 वर्ष का कोई भी बच्चा विद्यालय में अनामांकित नहीं है“ का प्रमाण पत्र (सरपंच, पीईईओ, पंचायत सचिव, महिला पर्यवेक्षक) देना होगा। इस सबंध में उपखण्ड अधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति 5 अगस्त 2018 तक भौतिक सत्यापन करेगी।
ब्लॉकवार समिति द्वारा अनुशंषा सहित रिपोर्ट डीईओ माध्यमिक को भेजी जाएगी जिसका अनुमोदन जिला निष्पादक समिति में दिनांक 30 अगस्त 2018 तक किया जायेगा।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि शतप्रतिशत नामांकन एवं ड्राप आउट फ्री पंचायतों को ‘उजियारी पंचायत’ घोषित किया जाएगा। ऎसी पंचायतों को 5 सिम्बर 2018 को सम्मानित किया जायेगा।
ऎसी पंचायतों के पंचायत भवन एवं पंचायत के सभी विद्यालयों पर “अनमांकित/ड्राप आउट फ्री उजियारी पंचायत“ लिखा जायेगा। राज्य सरकार विभागीय योजनाओं में “उजियारी पंचायतों को प्राथमिकता दी जायेगी।