• September 17, 2016

ड्राइविंग ट्रेक और परिवहन कार्यालयों को ऑटोमेटेड करने के निर्देश

ड्राइविंग ट्रेक और परिवहन कार्यालयों को ऑटोमेटेड करने के निर्देश

जयपुर ——–मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राज्य के सभी ड्राइविंग स्कूलों और ड्राइविंग ट्रेक का ऑटोमेशन और एकीकरण कर सार्वजनिक-निजी सहभागिता (पीपीपी) से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जयपुर सहित राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों पर सार्वजनिक यातायात व्यवस्था की समीक्षा कर इसे आमजन के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए भी कहा है। ph

श्रीमती राजे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में कम्प्युटरीकृत व्यवस्था होने से आमजन को दलालों से मुक्ति मिल सकेगी। इसलिए सभी परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाईसेंस और वाहन पंजीकरण के कार्यों का जल्द से जल्द ऑटोमेशन किया जाना चाहिए।

इन कार्यालयों का ड्राइविंग स्कूलों से जोड़कर पंजाब मॉडल की तरह पीपीपी मोड पर संचालित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य बस पोर्ट अथॉरिटी के तहत जयपुर, अजमेर और उदयपुर के बस टर्मिनल की विकास परियोजनाओं पर अतिशीघ्र काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन बस अड्डों पर यात्रियों के लिए ठहरने और विश्राम के लिए सिनेमाघर सहित एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जानी चाहिए।

उन्होंने जयपुर में सिंधी कैम्प और हीरापुरा मेें प्रस्तावित बस टर्मिनल के लिए एक तथा अजमेर और उदयपुर के लिए अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित कर तयशुदा कार्यक्रम के तहत टर्मिनल विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में परिवहन मंत्री श्री युनूस खान, जयपुर के मेयर श्री निर्मल नाहटा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण श्री डीबी गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री पीएस मेहरा, प्रमुख शासन सचिव परिवहन श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक श्री राजेश यादव, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक श्री नरेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply