- November 1, 2018
ड्रग्स के खिलाफ रन फोर यूनिटी
चण्डीगढ़——- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की उतर भारत के राज्यों के युवाओं को ड्रग्स से दूर रखने तथा नशा बेचने वाले नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए पंचकूला में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, दिल्ली, राजस्थान व उतर प्रदेश राज्यों के लिए स्थापित किए गए एकीकृत सचिवालय की पहल के बाद आज उनके इस मिशन को उस समय और अधिक सफलता मिली जब सिरसा जिला के 50 हजार से अधिक युवाओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंति पर आयोजित रन फोर यूनिटी कार्यक्रम में ड्रग्स के खिलाफ लडऩे का संकल्प लेकर मुख्यमंत्री की मुहिम पर अपनी मोहर लगाई।
मुख्यमंत्री ने नशे के आदी लोगों को इससे ऊबारने के लिए एक ओर सुधार कार्यक्रम अगले माह से एक विशेष अभियान के रूप में चलाने की घोषणा भी की।
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंति पर आज देशभर में आयोजित की जा रही रन फोर यूनिटी मैराथन दौड़ की कड़ी में सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व बड़ी संख्या में भाग लेने आए सिरसा यूनाईटेड अगेंस्ट ड्रग्स के लिए आयोजित मैराथन दौड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखना हमारा दायित्व है और इसके लिए सामूहिक प्रयास किया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकारी प्रयासों के साथ-साथ लोगों के सहयोग से बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान को सफल बनाया है, उसी प्रकार नशे के खिलाफ लड़ाई में भी सरकार का साथ गैर सरकारी संगठनों व समाज के प्रबुद्घ लोगों को देना होगा।
बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों, युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों की मैराथन में भाग लेने की उपस्थिति से गदगद मुख्यमंत्री ने सिरसा से लोगों का विशेष आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 562 रियासतों को एकसूत्र में बांधकर देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का ऐतिहासिक कार्य किया था। आज उन्हीं की जयंति पर पूरे देश में उन्हें याद करने के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नर्मदा नदी पर बनाए गए सरदार सरोवर के निकट सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर राष्ट्र को समर्पित किया है।
मुख्यमंत्री ने स्वयं मैराथन दौड़ में भाग भी लिया और उनकी इस पहल पर लोगों ने उनका विशेष आभार व्यक्त किया कि सिरसा जिले को नशा मुक्त बनाने की उन्होंने शुरूआत की है और इसमें जिला के लोग उनका पूरा सहयोग करेंगे।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की बनाए रखने की शपथ भी लोगों को दिलवाई।
मैराथन दौड़ 42.2 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 11 किलोमीटर व 5 किलोमीटर वर्गों में करवाई गई, जिसमेें जिले के साथ लगते जिलों हिसार, फतेहाबाद के अलाावा पंजाब व राजस्थान के युवाओं ने भी भाग लिया। 42 किलोमीटर मैराथन के पुरूष वर्ग में फिरौजपुर के सुखदेव प्रथम, जालंधर के रणजीत सिंह द्वितीय व हांसी के मोहनलाल तृतीय स्थान पर रहे।
21 किलोमीटर पुरूष वर्ग में जालंधर के रसपाल सिंह प्रथम, लुधियाना के मनजिंद्र सिंह द्वितीय तथा जालंधर के जतिंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 21 किलोमीटर की महिला वर्ग में रोहतक की पूनम व प्रासी ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय तथा सिरसा कुसंबी की दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री ने 42 किलोमीटर में मैराथन के प्रथम स्थान पाने वाले को 50 हजार, द्वितीय को 30 व तृतीय को 20 हजार रूपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार 21 किलोमीटर मैराथन के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए क्रमश: 30 हजार, 15 हजार व 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया।