डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सेंटर के ट्रांसफर स्टेशन का भूमि-पूजन

डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सेंटर के ट्रांसफर स्टेशन का भूमि-पूजन

महेश दुबे   ——————————- ऊर्जा, खनिज एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा शहर को सुंदर, स्वच्छ एवं प्रदूषण-रहित बनाने के उद्देश्य से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सेंटर के ट्रांसफर स्टेशन का भूमि-पूजन किया। रुपये 54 लाख 88 हजार की लागत से बनाये जाने वाले इस ट्रांसफर स्टेशन में शहर के दस से पन्द्रह वार्ड का कचरा संग्रहीत कर ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन सेंटर को भेजा जायेगा।

श्री शुक्ल ने कहा कि शहर में अब जगह-जगह बनाये गये लगभग 200 कचरा संग्रहण स्थलों में कचरा इकट्ठा न किया जाकर ट्रांसफर स्टेशन में संग्रहीत होगा। उन्होंने कहा कि शहर में 125 करोड़ रुपये से नालियों का निर्माण करवाया जायेगा।

सीवरेज सिस्टम के लिये भी 176 करोड़ रुपये से गंदे पाने से निजात दिलवाने के कार्य करवाये जायेंगे। घर-घर में मीठा पानी उपलब्ध करवाने के लिये पाइप लाइन बिछायी जा रही है। श्री शुक्ल ने कहा कि आने वाले समय में रीवा एक आदर्श और व्यवस्थित शहर के रूप में अपनी पहचान बनायेगा।

कार्यक्रम को महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने भी संबोधित किया।

विश्वविद्यालय मार्ग की स्ट्रीट लाइटें सौर ऊर्जा से हुई ऊजीकृत

ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विश्वविद्यालय मार्ग में सौर ऊर्जा से ऊर्जीकृत स्ट्रीट लाइट को बटन दबाकर शुरू किया।

श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर आदर्श बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। फोर लेन, रिंग रोड, फ्लाई ओवर के निर्माण के साथ अब शहर की स्ट्रीट लाइटों को सौर ऊर्जा से ऊर्जीकृत किये जाने का कार्य करवाया जा रहा है। बिजली उत्पादन क्षेत्र में कोयले की कमी को दृष्टिगत रखते हुए हमें सौर ऊर्जा पर अधिक निर्भरता रखनी होगी, ताकि बिजली की उपलब्धता बनी रहे और उपभोक्ता को सस्ती बिजली भी मिले।

उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाये गये सौर ऊर्जा प्लांट से बनने वाली बिजली का दिन में कॉलेज में उपयोग होगा तथा रात में स्ट्रीट लाइटें जलेंगी। शीघ्र ही रीवा मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी अस्पताल की छत में भी दो मेगावाट की सौर ऊर्जा से बिजली बनेगी। इससे रीवा देश-प्रदेश के उन अग्रणी शहरों में शामिल हो जायेगा, जहाँ सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का कार्य होगा।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply