• August 21, 2018

डोनेट फॉर केरल : एमआईई क्षेत्र से राहत सामग्री केरल रवाना

डोनेट फॉर केरल : एमआईई क्षेत्र से राहत सामग्री  केरल रवाना

रिलेक्सो कंपनी की ओर से करीब 5000 हवाई चप्पल
****************************************
बहादुरगढ़— केरल में बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को राहत पहुचंाने के लिए झज्जर जिला उल्लेखनीय सहयोगी भूमिका निभा रहा है। आपदा की स्थिति में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश से सबसे पहले झज्जर जिला आगे बढ़ा और सांझी मदद के तहत संग्रहित की गई सामग्री को राहत स्वरूप सार्थक पहल करते हुए केरल भिजवाने का काम तत्परता से किया गया।

उपायुक्त सोनल गोयल के आह्वान पर बड़ी संख्या में जिला के लोग केरलवासियों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इसी श्रंखला में बहादुरगढ़ उपमंडल में सांझी मदद मुहिम के तहत एमआईई क्षेत्र से रिलेक्सो कंपनी की ओर से करीब 5000 हवाई चप्पल राहत स्वरूप केरल भेजी गई। एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास ने राहत सामग्री वाहन को रवाना करते हुए कंपनी की ओर से दिए गए सहयोग की सराहना की।

एसडीएम जगनिवास ने राहत सामग्री वाहन को रवाना करते हुए बताया कि झज्जर जिले में उपायुक्त सोनल गोयल की नेक सोच के चलते सांझी मदद मुहिम एक प्रेरणास्रोत के रूप में जिलावासियों के सामने है। मुहिम से प्रभावित होकर ही हर आमजन मानस परोपकारी भावना के साथ सांझी मदद संग्रह केंद्र में सहयोग दे रहा है।

हाल ही में केरल में आई आपदा से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए सांझी मदद मुहिम के चलते तुरंत प्रभाव से राहत सामग्री भिजवाई गई है। उन्होंने रिलेक्सो फुटवियर द्वारा राहत सामग्री स्वरूप हवाई चप्पलों का सहयोग दिए जाने पर उनके प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ फुटवियर इंडस्ट्री के साथ ही बीसीसीआई व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उपायुक्त सोनल गोयल द्वारा आपदा की स्थिति में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने की सार्थक पहल की गई है वह निश्चित तौर पर प्रेरणा दायक है और केरलवासियों की मदद के लिए जिलावासी पूरा सहयोग दे रहे हैं। एसडीएम ने केरल की मदद के लिए आगे आए लोगों का आभार जताया और संकट की इस घड़ी में प्रभावित लोगों की मदद के लिए अधिक से अधिक योगदान करने के लिए जिलावासियों से अपील भी की।

एसडीएम ने कहा कि झज्जर जिला केरलवासियों के सहयोग के लिए पूरी तरह से तैयार है और भविष्य में प्रशासन व जिले की आमजनता के साथ प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने में पूरा प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने जिले में सांझी मदद अभियान के तहत बाल भवन झज्जर व बहादुरगढ़ में बनाए गए संग्रह केंद्रों में लोगों को राहत सामग्री दिए जाने के लिए भी प्रेरित किया। जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में चल रहे बाल भवन बहादुरगढ़ व झज्जर स्थित सांझी मदद संग्रह केंद्र से बच्चों, महिलाओं, पुरूषों के कपड़े व चप्पल सहित अन्य राहत सामग्री केरल के प्रभावित लोगों के लिए पहुंचाई गई है।

इस मौके पर बीडीपीओ रामफल, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, नप ईओ अपूर्व चौधरी सहित रिलेक्सो से विरेंद्र व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply