• October 1, 2015

डोडा चूरा परिवहन करते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार : – कालूराम रावत , पुलिस अधीक्षक

डोडा चूरा परिवहन करते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार : – कालूराम रावत ,  पुलिस अधीक्षक
 प्रतापगढ़ (राज.) –                  पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री कालूराम रावत के निर्देषन मे अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री बलवन्तसिंह उ.नि. इंचार्ज थाना छोटीसादड़ी मय जाब्ता द्वारा गोपनीय सूचना पर पुलिस चैकी जलोदा जागीर के सामने नाकाबन्दी कर 01 मारूती वेन में 2 क्विंटल 10 किलो अवैध डोडा चूरा परिहहन करते 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनाक 30.09.2015 को समय 3.50 पी.एम. पर श्री बलवन्त सिह उ.नि इंचार्ज थाना छोटी सादडी को गोपनीय सूचना मिली कि एक मारूती वैन नम्बर आर.जे-27 यु.बी 5043 में कुछ व्यक्ति अफीम का अवैध डोडा चुरा भरकर जलोदा जागीर होते हुए बडी सादडी की तरफ जाने वाले है। सूचना विष्वसनीय होने से श्री रतनसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देषन में श्री ओमप्रकाष उपाध्याय पुलिस उप अधीक्षक छोटी सादड़ी, श्री बलवन्त सिह उ.नि. इंचार्जा थाना छोटी सादडी मय पुलिस बल श्री रतन लाल उ.नि (प्रषिक्षु) कानिस्टेबल श्री शिवनारायण, चालक श्री तुलसीराम की टीम द्वारा जलोदा जागीर पुलिस चौकी पहुॅंच कर चैकी के सामने जलोदा से बडीसादड़ी जाने वाली मुख्य सड़क पर नाकाबन्दी शुरू की दौराने नाकाबन्दी जलोदा जागीर गांव की तरफ से एक मारूती वैन नम्बर आर.जे-27 यु.बी 5043 की बडी सादडी की तरफ जाने के लिये आई वेन के चालक ने सामने पुलिस नाकाबन्दी देख मारूती वेन को वापस मोड़कर ले जाने का प्रयास किया।
श्री बलवन्तसिंह उ.नि. इंचार्ज थाना मय पुलिस बल द्वारा वेन को घेर कर रूकवाकर चैक किया तो मारूती वेन में 02 व्यक्ति सवार थे। वेन के पीछे वाले भाग में कुल 8 बोरो मे 2 क्विंटल 10 किलो डोडा चुरा भरा हुआ मिला। जिस पर वेन चालक व साथ में बैठे निम्न आरोपी को गिरफ्तार किया ।
1. षाहरुख खाॅ पिता अजीज खा मुसलमान उम्र 20 साल निवासी डूॅंगला जिला चित्तौडगढ।
2 होषियार षाह पिता रियाज षाह मुसलमान उम्र 23 साल निवासी डूॅंगला जिला चित्तौडगढ।
नियमानुसार आरोपियों द्वारा परिवहन किये जा रहे डोडा चूरा व वेन को जब्त किया एवं एन.डी.पीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजिबद्ध कर आरोपियों से डोडा चूरा कहां से लाये व कहां सप्लाई करने ले जा रहे थे इस सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
धोलापानी थाना क्षैत्र में ट्रेक्टर पलटी खाने से 02 युवकों की मृत्यु
दिनांक 30.09.15 की धोलापानी थाना क्षैत्र के गांव मोवाई में ट्रेक्टर के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना पर श्री गोविन्दसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना धोलापानी मय पुलिस बल के तुरंत मौके पर पहुॅंचे जहां पर स्कूल के पास एक ट्रेक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो पलटी होकर पड़ा था।
प्रार्थी किषन पुत्र नाथु मीणा उम्र 45 साल ने रिपोर्ट देकर बताया कि ट्रेक्टर चालक द्वारा तेजगति व लापरवाही से चलाने से ट्रेक्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं एवं ट्रेक्टर के नीचे दबने से श्री राया पुत्र हीरा मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी नावनखेडी व लोकेष पुत्र लखमीचन्द मोग्या उम्र 22 वर्ष निवासी नावनखेडी होना बताया की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
थानाधिकारी श्री गोविन्दसिंह द्वारा ट्रेक्टर के नीचे दबे मृतकों के षव निकलवाये एवं चिकित्सालय छोटीसादड़ी पहूॅंचाये जहां से आज दोनों के षव का पोस्टमार्टम करवा षव परिजनों को सुपूर्द किये। प्रार्थी किषन पुत्र नाथु मीणा की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ तेजगति व लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चलाने का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply