- June 26, 2017
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि —“जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है
झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)———–शनिवार को लाइन पार बलजीत नगर बहादुरगढ़ में भारतीय जनसंघ के संस्थापक महान शिक्षाविद औऱ भारत की एकता और अखंडता के लिए बलिदान देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर ज़िलाध्यक्ष बिज़ेन्द्र दलाल जी के नेतृत्व में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल ने श्याम प्रशाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने सम्बोधन में बताया कि हमें आज कश्मीर में बिना किसी परमीट के जाने की जो छूट मिली ये श्यामा प्रसाद के अथक प्रयास का परिणाम है जिसके लिए श्यामा ने आंदोलन चला्जे और जेल भी गए।
बिजेंद्र दलाल जी ने बताया कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर जाके युधस्तर पे काम करे ओर पार्टी की नितीयो के प्रचार प्रसार में कोई कसर ना छोड़े।
वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह शेखावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ मुखर्जी विश्व के सबसे कम उम्र में कलकत्ता विश्वविद्यालय के वायस चान्सलर बनकर एक इतिहास रचा था। डॉ मुखर्जी देश की पहली सरकार जिसके प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल के मंत्री मंडल में विचार धारा नहीं मिलने से उद्योग मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देकर कश्मीर की यात्रा करते हुई बिना परमिट वहां प्रवेश करते हुए गिरफ्तारी दी ओर सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई। उनकी रहस्यमयी मौत का खुलासा आज तक नहीं हुआ है।
इस अवसर पर विधानसभा विस्तारक कश्मीरी खासा जीं, ज़िला उपाध्यक्ष रणवीर राठी व मण्डल अध्यक्ष अश्विन शर्मा के साथ महामन्त्री विजय शेखावत व राजेश मकड़ोली, मीडिया प्रभारी सतबीर सिंह चौहान, सह मीडिया प्रभारी परमिंदर, सचेत कुमार, उपाध्यक्ष जयपाल सरोहा व मणि गुप्ता, सचिव जयभगवान आदि अनेक भाजपा कार्यक्रता मौजूद रहे।
, वो सारे का सारा है।”