• April 10, 2017

डेयरी खोलने के लिए 25 लाख रुपये तक के लोन का ब्याज सरकार भरेगी—मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

डेयरी खोलने के लिए 25 लाख रुपये तक के लोन का ब्याज सरकार भरेगी—मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

चंडीगढ़—————— हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश में डेयरी खोलने के लिए 25 लाख रुपये तक के लोन का ब्याज सरकार वहन करेगी। कोई भी व्यक्ति डेयरी के व्यवसाय को अपनी आजीविका बनाने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकता है। यह जानकारी आज श्री धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने और नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने निर्णय लिया है कि डेयरी खोलने के लिए 25 लाख रुपये तक के लोन का ब्याज सरकार भरेगी।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, जो डेयरी व्यवसाय को अपनाना चाहता है, वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि के साथ-साथ पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयासरत है।

कर्ज माफी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की किसानों के कॉपरेटिव बैंक से लिए गए लोन के ब्याज माफी की योजना चल रही है, जिसके तहत हर साल किसानों के ब्याज के लगभग 100 करोड़ रुपये से ज्यादा माफ किए जा रहे हैं।

इस साल भी किसानों के 93 करोड़ रुपये से ज्यादा के ब्याज माफ हो चुके हैं। मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के अधिकार में आता है।

Related post

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…
पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

आकांक्षा प्रिया————– पिछले दिनों मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तक रही “बुरे फंसे”, जो कि एक हास्य…

Leave a Reply