• April 10, 2017

डेयरी खोलने के लिए 25 लाख रुपये तक के लोन का ब्याज सरकार भरेगी—मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

डेयरी खोलने के लिए 25 लाख रुपये तक के लोन का ब्याज सरकार भरेगी—मंत्री ओमप्रकाश धनखड़

चंडीगढ़—————— हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश में डेयरी खोलने के लिए 25 लाख रुपये तक के लोन का ब्याज सरकार वहन करेगी। कोई भी व्यक्ति डेयरी के व्यवसाय को अपनी आजीविका बनाने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकता है। यह जानकारी आज श्री धनखड़ ने पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने और नौजवानों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने निर्णय लिया है कि डेयरी खोलने के लिए 25 लाख रुपये तक के लोन का ब्याज सरकार भरेगी।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, जो डेयरी व्यवसाय को अपनाना चाहता है, वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि के साथ-साथ पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयासरत है।

कर्ज माफी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार की किसानों के कॉपरेटिव बैंक से लिए गए लोन के ब्याज माफी की योजना चल रही है, जिसके तहत हर साल किसानों के ब्याज के लगभग 100 करोड़ रुपये से ज्यादा माफ किए जा रहे हैं।

इस साल भी किसानों के 93 करोड़ रुपये से ज्यादा के ब्याज माफ हो चुके हैं। मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के अधिकार में आता है।

Related post

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन

PIB Delhi————– भारतीय भूचुंबकत्व संस्थान (आईआईजी) के कोलाबा अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग…
“वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति; चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख”

“वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति; चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख”

PIB Delhi——————- भारत का चुनाव आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस से ठीक पहले 23 और 24 जनवरी…
ट्रम्प : नीतिगत सिफारिशें जो नए राष्ट्रपति को वास्तव में पसंद आ सकती हैं

ट्रम्प : नीतिगत सिफारिशें जो नए राष्ट्रपति को वास्तव में पसंद आ सकती हैं

Bulletin of the Atomic Scientists  :एक बुद्धिमान व्यक्ति ने एक बार मुझसे कहा था कि राजनीति…

Leave a Reply