डेंगू से 51 मरीजों की मौत: 12 मौतें मध्यप्रदेश में

डेंगू से 51 मरीजों की मौत: 12 मौतें मध्यप्रदेश में
भोपाल. देश में इस साल डेंगू से 51 मरीजों की जान गई है। हमारे लिए चिंता की बात इसलिए है, क्योंकि डेंगू से सबसे ज्यादा 12 मौतें मध्यप्रदेश में हुई हैं। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या ओडिशा और केरल जैसे राज्यों से तीन गुना कम हैं। लेकिन मौत का आंकड़ा उससे ज्यादा है। ओडिशा में सर्वाधिक 5079 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहां 9 लोगों की डेंगू से जान गई है। वहीं प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1400 है। इनमें से 12 की मौत हुई है, जिनमें 9 तो सिर्फ भोपाल के हैं। आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है, लेकिन सरकार इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। यह खुलासा 29 अक्5टूबर को नेशनल वेक्टर बोन कंट्रोल प्रोग्राम की रिपोर्ट में हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में डेंगू का संक्रमण लगातार दूसरे साल बढ़ा है। बीते साल डेंगू के 1255 पॉजिटिव मरीज मिले थे। जिनमें से 9 मरीजों की मौत हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू को कम करने के लिए मरीजों को पेरासीटामॉल का ओवर डोज दिया गया। इस दौरान डेंगू मरीज के इलाज लिए नेशनल वेक्टर बोन कंट्रोल प्रोग्राम द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया। इससे डेंगू का संक्रमण स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी बढ़ता चला गया।

Related post

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 : किसी की भी जमीन, सिर्फ घोषणा मात्र से वक्फ की संपत्ति नहीं हो जाएगी

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 : किसी की भी जमीन, सिर्फ घोषणा मात्र से वक्फ की संपत्ति…

PIB Delhi_——–विपक्ष भ्रांति फैला रहा कि यह विधेयक मुस्लिमों के धार्मिक क्रियाकलापों और उनके द्वारा दान की…
केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्र आंध्र प्रदेश के जैव प्रौद्योगिकी विकास को पूर्ण सहयोग देगा: डॉ. जितेंद्र सिंह

PIB Delhi ———-आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री वाई. सत्य कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय मंत्री…
ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

X प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ड्रग्स के खिलाफ मोदी…

Leave a Reply