डेंगू व मच्छर की दादागिरी से उपायुक्त के कान खडे

डेंगू व  मच्छर की दादागिरी से उपायुक्त के कान खडे

मंडी (हिप्र०) :– बरसात के मौसम में मच्छरों के काटने से फैलने वाली मलेरिया व डेंगू जैसी बिमारियों की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से इन बिमारियों की रोकथाम तथा लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है।

उपायुक्त श्री ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मच्छरों के काटने से फैलने वाली बिमारियों की रोकथाम के लिए संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि डेंगू व मलेरिया जैसी बिमारियां इस मौसम में फैलने की आशंका रहती है जिससे बचाव के लिए सभी विभागों को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शहरी विकास, ग्रामीण विकास, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका एवं नगर परिषदों, पंचायती राज संस्थाओं और शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को इस बारे में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि डेंगू जैसी बिमारी एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। यह मच्छर आम तौर पर स्वच्छ व ठहरे हुए पानी में अंडे देता है और अधिकांश दिन के समय काटता है। उन्होंने उपरोक्त सभी विभागों से आग्रह किया है कि वे अपने अधीन आने वाले परिसरों में पानी को एकत्र होने अथवा ठहरने न दें, ताकि इस मच्छर को पनपने से रोका जा सके। इस बारे में विभिन्न माध्यमों से लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कुछ सरल उपाय करके इन मच्छरों का पनपना पूरी तरह से नष्ट किया जा सकता है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पानी के सभी बर्तन, टंकी इत्यादि को पूरी तरह से ढक कर रखें और अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें। तालाबों, कुओं व अन्य जलाशयों में सम्बुजिया मछली डालें जो मच्छर के लार्वा को खा जाती है।

कीटनाशक से उपचारित मच्छरदानी का ही प्रयोग करें। हैंडपंप के आस-पास सीमेंट से पक्का फर्श व नाली बनवाएं। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तन, हौदी को सूखाकर ही पानी भरें।

उन्होंने कहा कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य कर्मी/स्वास्थ्य केंद्र से भी इस बारे में अधिक जानकारी ली जा सकती है।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply