डेंगू डंक की समीक्षा — मुख्य सचिव

डेंगू डंक की समीक्षा — मुख्य सचिव

उत्तर बस्तर (कांकेर) ——- मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने जिले के कलेक्टर सुश्री रानू साहू से स्वास्थ्य संबंधित डेंगू नियंत्रण व रोकथाम के बारे में समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए 13 अगस्त को मितानीनों द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई, जो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से पूरे शहर में भ्रमण किया गया।

14 अगस्त को नगर पालिका सभा कक्ष कांकेर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति में सभी वार्डो के पार्षदों की बैठक आहुत की गई, डॉ. डी.के. रामटेके जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा डेंगू के रोग के लक्षण एवं उपाय के बारे में जानकारी दी गई एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सभी पार्षदों से सभी वार्डो में साफ-सफाई करवाने हेतु अपील की गई।

जिले के समस्त विकासखण्ड स्तर पर डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए रैली, माईकिंग, नारा लेखन, अर्न्तविभागी समन्वय बैठक एवं ग्राम स्तर पर मितानीनों के द्वारा रैली संकूल बैठक में डेंगू के संबंध चर्चा कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

जिले के समस्त विकासखण्डों के 159 एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र के 829 ग्रामों में मलेरिया रोधी दवा छिडकाव प्रथम चरण 16 अप्रैल से 29 अप्रैल 2018 तक पूर्ण किया जा चुका है। एवं द्वितीय चरण 1 जुलाई से छिड़काव कार्य प्रगति पर है। राज्य स्तर से प्राप्त 305983 नग मच्छरदानी का वितरण जिले के समस्त विकासखण्डों के एक वार्षिक परजीवी ग्रस्तता वाले ग्रामों में किया जा चुका है।

मच्छरदानी का उपयोग करने हेतु मितानीनों, मलेरिया, टेक्नीकल सुपरवाईजर, के द्वारा मानिटरिंग किया जा रहा है, कि सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य किया जाए। सभी ग्रामों में मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाईजर, मितानीनों एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा डेंगू के राकथाम एवं नियंत्रण के लिए घर-घर जाकर सोर्स रिडेक्शन करवाया जा रहा है डेंगू का लार्वा प्राप्त होने पर उस घर को चिन्हांकित कर मिटटी का तेल एवं जला हुआ मोबील ऑयल डलवाया जा रहा है। 21 अगस्त को ए.एन.एम. ट्रेनिग सेंटर क सभी छात्राओं की डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण आयोजित की गई है।

प्रशिक्षण पश्चात् सभी छात्राओं की प्रत्येक वार्ड में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जन समुदाय में जागरूकता फेलाने हेतु शहरी क्षेत्र के समस्त वार्डो में ड्यूटी लगाई गई थी । छात्राओं के द्वारा सभी घरों को चिन्हांकित कर सोर्स द्वारा रिडेक्शन एव ंसाफ-सफाई का करवाया गया। जिला स्तर पर डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए माईकिंग करवाया जाएगा।

माईकिंग के द्वारा डेंगू के रोग, लक्षण, एवं बचने के उपाय के संबंध में बताया जा रहा है। श्री रामेश्वर दास, ग्राम कंडेल क निवासी थे। जिनको 9 अगस्त को स्पर्स हॉस्पिटल भिलाई में भर्ती किया गया था। यह मरीज हृदय रोग, सुगर एवं अन्य बीमारी से ग्रसित था। 10 अगस्त को स्पर्स हॉस्पिटल में मरीज की मृत्यु हो गई।

डेंगू जॉच पैथोलॉजि रिपोर्ट अप्राप्त है। मंजू बरई, ग्राम कापसी नयापारा की निवासी है जो कि मृत्यु के 20 दिन पहले भिलाई में निवासरत थी। मेंडिकल कॉलेज रायपुर में डेंगू पॉजिटिव आने पर एम.एम.आई भिलाई रिफर किया गया।

निकाय क्षेत्रान्तर्गत समस्त 21 वार्डो में विशेष सफाई अभियान के तहत् नालियों की सफाई कराया गया। निकाय क्षेत्रान्तर्गत नालियों में सफाई कार्य उपरांत कीट नाशक दवाई डी-मास पाउडर एवं मैलाथियान पाउडर का छिड़काव निरंतर किया जा रहा है। नालियों एवं रूके हुए पानी गढ्ढों में हेण्ड स्प्रे मशीन के माध्यम से लार्वा हिट कीटनाशक दवाई का छिडकाव निरंतर कराया जा रहा है।

निकाय क्षेत्र के समस्त वार्डों में एवं मुख्य मार्गो में सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय स्कूलों में कीटनाशक दवाई एवं फागिंग मशीन के माध्यम से धुंआ का छिडकाव किया जा रहा है। पालिका द्वारा डेंगू के रोकथाम के संबंध में मुख्य मार्गों में होर्डिगस लगाकर एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं के क्षरा रैलियां निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही पाम्पलेट भी वितरण कराया जा रहा है।

वार्डों में डेंगू के रोकथाम हेतु कुलरों में जमा पानी का निकासी एवं कुलर नीचे उतारे जाने संबंध में घर-घर जाकर लोगों को अवगत करया जा रहा है।

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के माध्यम से शहर के समस्त वार्डों में शत् प्रतिशत् कचरा का संग्रहण सफाई मित्रों के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है ताकि लोग कचरा बाहर एवं नाली में न फेकें। वर्तमान में कांकेर शहर में डेंगू के एक भी मरीज नहीं है।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply