• September 22, 2015

डेंगू के रोकथाम वायरल टाईफाईड मलेरिया : मरीजों की उपस्थिति पर गहन सतर्कता एवं बचाव की पूरी व्यवस्था की जाए – प्रमुख सचिव

डेंगू के रोकथाम वायरल टाईफाईड मलेरिया : मरीजों की उपस्थिति पर गहन सतर्कता एवं बचाव की पूरी व्यवस्था की जाए –   प्रमुख सचिव
उतराखंड –    सचिवालय में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ओमप्रकाश ने डेंगू के रोकथाम वायरल टाईफाईड मलेरिया आदि जैसी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर नैनीताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मुख्य चिकित्साधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेन्सिंग की।

वीडियो कांफ्रेन्सिंग में प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए है कि डेंगू बुखार के मरीजों की उपस्थिति पर गहन सतर्कता एवं बचाव की पूरी व्यवस्था की जाए। उन्होंने जनपदों में निदान किये गये डेंगू मरीजों की संख्या उनके द्वारा किये गये उपाय बचाव व रोकथाम में आ रही कठिनाईयों के निवारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए की अधिकारी अपने जनपद में डेंगू से संबंधित रोकथाम एवं बचाव कार्य सुनिश्चित करने के साथ ही ब्लड बैंक में मौजूद प्लेटलेट्स की संख्या उपलब्ध करायें।

उन्होंने आगामी 25 सितम्बर को प्रत्येक जनपद में रक्तदान दिवस मनाये जाने जांच के किट एवं अन्य संबंधित दवाईयां प्रत्येक अस्पताल में उपलब्ध किये जाने बडे अस्पतालों में 2030 बैड आवश्यकतानुसार स्थान चिन्ह्ति कर मच्छरदानी समेत हमेशा उपलब्ध किये जाने विभिन्न महत्वपूर्ण सरकारी विभागोें यथा पेयजल नगर निगम स्थानीय  निकाय पंचायत गैर सरकारी संस्थान स्वयं सेवी संस्थाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से समन्वय स्थापित करने एवं प्रत्येक स्थान जनपद व शहर में एक सप्ताह का विशेष सफाई अभियान चलाने जिसमें कि छोटे छोटे गड्ढों को पाटा जाना किसी भी जगह पर जल रिसाव को रोका जाना स्कूलों में बच्चों को इस बीमारी की रोक थाम  के बारे में विस्तृत जानकारी देना बच्चों को पूरे बाजू की कमीज पहनकर स्कूल में आना आदि महत्वपूर्ण उपायों के क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

उन्होंने देहरादून तथा हरिद्वार शहर में विशेष रूप से चिन्ह्ति किये गये घर जहां डेंगू मरीज पाये गये है ऐसे घरो में अन्दरूनी फागिंग एवं आसपास के स्थानो में भी फागिंग किये जाने के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्यण को निर्देश दिए कि जिन जनपदों में टेस्टकार्ड की कमी है वहां टेस्टकार्ड उपलब्ध कराया जाए साथ ही राज्य स्तरीय आईडीएसपी सैल को और भी सुदृढिकृत किया जाए। वीडियो कांफ्रेन्सिंग में मुख्य नगर अधिकारी नितिन भदौरियां डीजी हैल्थ आरपीभट्ट आदि उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply