• September 16, 2015

डेंगू और स्वाइन फ्लू नियंत्रण प्रयासों की समीक्षा

डेंगू और स्वाइन फ्लू नियंत्रण प्रयासों की समीक्षा

मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने आज राज्य में डेंगू और स्वाइन फ्लू नियंत्रण प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अस्पताल और चिकित्सा महाविद्यालयों में उपचार के आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस वर्ष मलेरिया, डेंगू, स्वाइन फ्लू  आदि के नियंत्रण के लिए  सघन अभियान शुरू किया है। अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड शुरू किए  गए हैं।

 स्वास्थ्य विभाग के अमले ने  सक्रियता से बीमारियों पर  नियंत्रण की मैदानी स्तर पर तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसके लिये आशा, एएनएम  आदि को प्रशिक्षित भी किया गया  है। ग्राम-स्तर से विकासखंड एवं जिला-स्तर तक  जाँच एवं औषधियों की  व्यवस्था भी की गई है। ग्राम-स्तर पर भी मलेरिया जाँच  किट की व्यवस्था की गई है ताकि रक्त परीक्षण और उपचार की त्वरित कार्यवाही  कर रोगियों को  नि:शुल्क उपचार उपलब्ध हो सके। 

डेंगू, स्वाइन फ्लू  की जाँच के लिए केंद्र सरकार से भी आवश्यक टेस्टिंग  किट की माँग की गई  है। राज्य में    स्वास्थ्य   विभाग ने  उपचार की  सभी व्यवस्था सुनिश्चित की  हैं।  राज्य-स्तर पर स्वास्थ्य विभाग ने जिलों से लिये गये आँकड़ों के अनुसार इस   माह में डेंगू  और स्वाइन फ्लू के अब तक  28  प्रकरण आये हैं।  मलेरिया नियंत्रण के सम्बन्ध में भी  मैदानी कार्यकर्ताओं को निर्देशित  किया गया है।

बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं उपचार के लिये लोगों को जागरूक करने की कार्यवाही भी  की गई है. बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती गौरी सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री विनोद सेमवाल, स्वास्थ्य आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply