• April 17, 2018

डूंगला (चित्तौड़गढ़)–पैसा भी जनता का, सरकार भी जनता की, इसलिए खर्च भी जनता के विकास पर – मुख्यमंत्री

डूंगला (चित्तौड़गढ़)–पैसा भी जनता का, सरकार भी जनता की, इसलिए खर्च भी जनता के विकास पर – मुख्यमंत्री

जयपुर—— मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि पैसा भी जनता का, सरकार भी जनता की इसलिए खर्च भी जनता के विकास पर ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले सहित प्रदेश में विकास के जितने काम हमने किए हैं, उतने काम अगर हर पांच साल में होते रहते तो राजस्थान को कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं होती।
1
श्रीमती राजे मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला में बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए 63 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों के लोकार्पण के बाद आमसभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले साढ़े चार साल में हमने करीब साढ़े 5 हजार करोड़ रूपये के विकास स्वीकृत किए जबकि पिछली सरकार ने 5 वर्षाें में यहां 3 हजार करोड़ रूपये से भी कम के विकास कार्य करवाए थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने लघु और सीमांत किसानों की ऋण की समस्या को समझा और राहत देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के 50 हजार रूपये तक के ऋण माफ किए हैं और ओवरड्यूज पर शास्तियां माफ की हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषक ऋण राहत आयोग बनाने जा रही है। इससे ऋण से जूझने वाले जरूरतमंद किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के व्यक्तियों को राहत पहुंचाते हुए सरकार ने स्वरोजगार के लिए अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से दिए गए 2 लाख रूपये तक के ऋण भी माफ कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने बड़ी सादड़ी को दी 63.35 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र को 63 करोड़ 35 लाख रूपए के विकास कार्याें की सौगात दी हैं। बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के डूंगला में मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद से पूर्व आयोजित जनसभा में विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण किया।

उन्होंने यहां 54 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत के डबोक-मगंलवाड़-बड़ी सादड़ी रोड़ स्टेट हाई-वे नं. 15 का, 1 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के डूंगला तहसील कार्यालय भवन का तथा 6 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत की डूंगला मॉडल स्कूल का लोकार्पण किया।

बड़ी सादड़ी में बनेगा वीर झाला मन्ना का पैनोरमा

श्रीमती राजे ने कहा कि बड़ी सादड़ी वीर झाला मन्ना की नगरी है जिन्होंने हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप को सुरक्षित निकालने के लिए दुश्मन को ललकारा और महाराणा प्रताप की रक्षा के लिए लड़ते-लड़ते बहादुरी से शहीद हुए।

उन्होंने कहा कि ऎसे वीरों के शौर्य और उनके इतिहास को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए बड़ी सादड़ी में सरकार वीर झाला मन्ना का पैनोरमा बनवाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 600 करोड़ रूपये खर्च कर मंदिरों के जीर्णोद्धार का काम पूरा कर रही है।

इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद श्री सीपी जोशी, विधायक श्री गौतम दक तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply