• January 12, 2016

डूंगरपुर जिले की 94 बेटियों को स्कूटी

डूंगरपुर जिले की 94 बेटियों को  स्कूटी

जयपुर -राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से प्रारंभ की गई योजना के तहत सोमवार को डूंगरपुर जिले की 94 प्रतिभावान बेटियों को नि:शुल्क स्कूटी का वितरण किया गया।UDAIPUR-6

डूंगरपुर शहर के समीप सुरपुर स्थित मॉडल पब्लिक रेजीडेंसीयल स्कूल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डूंगरपुर के प्रभारी एवं प्रदेश के विधि, एवं संसदीय मामलात और निर्वाचन विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता के कारण बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन की कई योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने मौजूद प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी के शैक्षिक उन्नयन में

उपयोग करने का सुझाव दिया और टॉप तीन बालिकाओं का अपनी तरफ से पांच-पांच सौ रुपये बतौर इनाम दिए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद श्री मानशंकर निनामा ने कहा कि सरकार जनजाति क्षेत्र के विकास की दृष्टि से कई योजनाओं को संचालित कर रही है और एक साथ 94 बालिकाओं के स्कूटी प्राप्त करने से स्पष्ट हो रहा है कि यह अंचल अब शैक्षिक विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने इस प्रकार की योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के शैक्षिक विकास व कौशल उन्नयन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी।

समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए डूंगरपुर विधायक श्री देवेन्द्र कटारा ने भामाशाह योजना के माध्यम से महिला मुखिया बनाने की सरकार की योजना तथा स्कूटी वितरण के माध्यम से शैक्षिक प्रोत्साहन देने की योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

विशिष्ट अतिथि चौरासी, विधायक श्री सुशील कटारा ने कहा कि स्कूटी प्राप्त करने वाली बालिकाओं का स्कूलों में भी अभिनंदन किया जाए ताकि अन्य बालिकाएं इससे प्रोत्साहित हो सके।
प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटॉप का वितरण

डुंगरपुर जिले में सत्र 2013-14 और 2014-15 के कक्षा आठवीं, दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड के कुल 992 प्रतिभावान विद्यार्थियों को लेपटॉप का वितरण किया गया।

महारावल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में राज्य वरियता सूची के 493 विद्यार्थियों को सोमवार को डूंगरपुर के प्रभारी एवं प्रदेश के विधि, संसदीय मामलात और निर्वाचन विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुनलाल गर्ग के मुख्य आतिथ्य और बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद श्री मानशंकर निनामा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में इनका वितरण हुआ।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply