- September 30, 2015
डी-ऑटो इंजीनियरिंग प्रायवेट लिमिटेड के साथ फ्लेक्सी एमओयू
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता की उपस्थिति में मंत्रालय में डी-ऑटो इंजीनियरिंग प्रायवेट लिमिटेड के साथ 5 आईटीआई के प्राचार्य ने फ्लेक्सी एमओयू किया। एमओयू शासकीय गैस राहत आईटीआई भोपाल, शासकीय आईटीआई इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर के साथ हुआ है। इसके साथ ही सेंग किचन द्वारा माडर्न कारपेंटरी की टेक्नालॉजी तथा प्रशिक्षण के लिये आईटीआई इंदौर के साथ एमओयू किया गया।
श्री गुप्ता ने कहा कि एमओयू की शर्तों के मुताबिक कार्य करें, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी को इसका लाभ मिल सके। एमओयू का उद्देश्य वर्तमान परिवेश में आईटीआई के विद्यार्थियों को उद्योगों की जरूरत अनुसार प्रशिक्षित करना है। इससे उनका बेहतर प्लेसमेंट हो सकेगा। इस दौरान प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री संजय सिंह और संचालक कौशल विकास श्री एम. सिबि चक्रवर्ती उपस्थित थे।