• April 24, 2017

डीटीसी स्टार नाइट मेंं धमाल-पंजाबी पॉप सिंगर हरसिमरन

डीटीसी स्टार नाइट मेंं धमाल-पंजाबी पॉप सिंगर हरसिमरन

झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)—————–नयागांव स्थित दिल्ली टेक्निकल कैंपस कालेज में रुबरू-2017 स्टार नाइट का आयोजन धूमधाम से किया गया। स्टार नाइट में पहुंचे पंजाबी पॉप सिंगर हरसिमरन ने अपने मधुर गीतों से धमाल मचा दिया। मुख्यतिथि विधायक नरेश कौशिक, चेयरमैन प्रवेश लाकड़ा व सभी गणमान्य अतिथियों ने सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।PHOTO=5 (1)

मुख्यतिथि विधायक नरेश कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि डीटीसी कालेज उच्च क्वालटी की शिक्षा देने के मामले में क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था है, इस कालेज के विद्यार्थी अपनी कार्यकुशलता से कालेज व बहादुरगढ़ का नाम देश व विदेश में रोशन करेंगे इसका उन्हें पूरा विश्वास है। गीत व संगीत से सजी स्टार नाइट में सिंगर हरसिमरन ने पंजाबी व पॉप गीतों पर सभी को थिरकने पर विवश कर दिया। सिंगर हरसिमरण ने अपने गीतों पर ऐसी मधुर परफोरमेंस दी, जिन पर विद्यार्थी जमकर झूमे। मशहूर सिंगर हरसिमरन जब मंच पर प्रस्तुति देने आए तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा।

गानों पर जमकर थिरके विद्यार्थी—- सिंगर हरसिमरन ने आंसू गिरते रहे वे मेरे आई फोन ते…. गाने से शुरूआत की। हरसिमरन ने जिंदगी दें जिन्ने बाकी साहं हानियां, सारे लिखवा दू तेरे नाम हानियां…. इक गल सुन बुलियें…. गडडी मेरी येलो रंग दी…. असी चेतक कराया नवां रंग नी, परे कर के सफारी बिल्लो लंघ नी… पै गया नी घाटा पूरे सवा लख दा, हर वैले बापू आखदा नही थकदा के अलावा बहुत सारे बेहतरीन गीतों पर परफोरमेंस देकर स्टार नाईट कार्यक्रम में धमाल मचा दिया। जब हरसिमरन ने तेरे लई मैं ले की आया लैंबोरगिनी…. गाना गाया तो इस गाने पर विद्यार्थी जमकर थिरके। स्टार नाइट में सिंगर हरसिमरन के साथ विद्यार्थियों व शिक्षकों ने सैल्फी लेकर इस यादगार समय को अपने मोबाइलों में सहेज लिया लिया।

रुबरू-2017 समापन पर दिल्ली टेक्निकल कैंपस कालेज चेयरमैन प्रवेश लाकड़ा व डायरेक्टर डा. मनोज अरोड़ा ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यतिथि विधायक नरेश कौशिक, विशिष्ट अतिथि संजीव तोमर एसीपी दिल्ली पुलिस, अवधेश कुमार आईआरएस अधिकारी, संजय कबलाना, रामकिशोर, एसएचओ सदर जसबीर सिंह, पार्षद अलबेल पहलवान, पवन छिकारा, ब्रिजेश कुमार, बी.एस. गुलिया, पवन लाकड़ा, अनिल कौशिक, बिपिन कुमार सहित सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिह्न व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में पहुंचनें पर उनका आभार जताया। स्टार नाईट शुभारंभ से पहले डीटीसी कालेज के विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पर कई प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

रुबरू-2017 के सफल संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक वंदना डबास, अमरजीत गिल, डा. एन्.एस राठी, प्रोफेसर बीसी कुमार, मनोज भारद्धाज, रेनु जाखड़, सविता कादयान, सरोज नारा, मृदृल दूबे, मनोज कुमार, विकास कुमार के अलावा अन्य शिक्षक व स्टाफ सदस्यों ने योगदान दिया।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply