• July 29, 2015

डिडानिया ग्रामीणों के दु:ख-दर्द – प्रभारी सचिव

डिडानिया ग्रामीणों के दु:ख-दर्द –  प्रभारी सचिव

जयपुर – जैसलमेर जिले के प्रभारी सचिव तथा श्रम एवं नियोजन विभाग के शासन सचिव श्री रजत कुमार मिश्र ने मंगलवार को पोकरण तहसील के डिडानिया ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित अटल सेवा केंद्र पर ग्रामीणों के दु:ख-दर्द सुनें और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। श्री मिश्र ने इस दौरान राज्य सरकार की योजनाओं व सेवाओं के संबंध में भी ग्रामीणों से फीडबैक लिया।
प्रभारी सचिव ने इस दौरान पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व स्वास्थ्य, नरेगा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन व पोषाहार वितरण के बारे में ग्रामीणों से पूछताछ की। इस दौरान डिडानिया व पुरोहितसर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विद्युत केबल क्षतिग्रस्त पड़ी हैं, जिनके कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान रहता है। पुरोहितसर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के आगे केबल टूटी हुई पड़ी हैं तथा गांव लगी ढोलकी में सुचारू ढंग से संचालित नहीं हो रही हैं। इसे प्रभारी सचिव ने गंभीरता से लिया और मौके पर ही अधिशाषी अभियंता जीआर गर्ग को निर्देश दिए कि वे सभी क्षतिग्रस्त केबलों को ठीक कराएं तथा स्कूल के आगे नीचे पड़ी केबल को कल ही सही कराएं। प्रभारी सचिव ने मोराणी में जोगियों की बस्ती में क्षतिग्रस्त पोल को सही करने के निर्देश दिए तथा पुरोहितसर से सदासर की क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को ठीक करने के लिए कहा।
जनसुनवाई के दौरान प्रभारी सचिव को डिडानिया व आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर पानी की समस्या है। जीएलआर में पानी नहीं आ रहा है। इसके साथ ही सरपंच ने बताया कि डिडानिया, पुरोहितसर व मोराणी के सभी जीएलआर क्षतिग्रस्त हैं। इसके अलावा पुरोहितसर आने वाली नलकूप के पानी की लाइन भी क्षतिग्रस्त है। इस संबंध में प्रभारी सचिव ने जलदाय विभाग के एक्सईएन श्री दिनेश पुरोहित से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यहां पर पानी की वास्तव में समस्या है तथा गर्मी के दौरान टैंकरों से जलापूर्ति की जाती थी। उन्होंने बताया कि अभी कळाऊ पेयजल स्कीम से डिडानिया के लिए प्रस्ताव लेकर स्कीम स्वीकृत कराई गई है तथा क्षतिग्रस्त जीएलआर को ठीक कराने के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। शीघ्र ही निर्माण कार्य करा दिया जाएगा। प्रभारी सचिव ने अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि सभी क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों को दुरस्त करा दें एवं जरूरत पडऩे पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराएं। ग्रामीणों को पेयजल संबंधी समस्या नहीं रहनी चाहिए। ग्रामीणों ने आरओ प्लांट खराब पड़े होने की बात कही, जिस पर प्रभारी सचिव ने जलदाय विभाग के अधिकारी को तुरंत इसे ठीक कराने के लिए कहा।
इस दौरान प्रभारी सचिव ने ग्रामीणों से महानरेगा पर मिल रहे रोजगार, भुगतान व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। ग्रामीणों ने बताया कि तीन-चार सप्ताह बाद भुगतान मिलता है, इस पर प्रभारी सचिव ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि इसकी जांच करें व समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में काफी लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। ग्रामीण दीने खां ने बताया कि उसे पिछले छह-सात महीने से वृद्घावस्था पेंशन नहीं मिली है, जिस पर प्रभारी सचिव ने बीडीओ को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। ग्रामसेवक ने बताया कि पंचायत में 385 लोगों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है।
श्रम व नियोजन विभाग के शासन सचिव श्री मिश्र ने विभाग की ओर से श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा श्रमिकों के पंजीयन के बारे में फीडबैक लिया। श्रमिक मजदूर संघ से जुड़े श्री मोहन लाल ने बताया कि उनके द्वारा मजदूरों को पे्रेरित करके 300 श्रमिकों का पंजीयन कराया गया तथा 18 लोगों को पुत्री विवाह योजना में अनुदान भी मिल चुका है। प्रभारी सचिव ने श्री मोहन लाल के इस कार्य की सराहना की और बीडीओ को निर्देश दिए कि शीघ्र ही डिडानिया में शिविर आयोजित कर सभी श्रमिकों के पंजीयन कार्ड बनाने की व्यवस्था करें। उन्होंने निर्माण श्रमिकों के शिक्षा से जुड़े बच्चों को छात्रवृत्ति के लिए ई मित्र के जरिए आवेदन कराने के निर्देश दिए और कहा कि श्रमिकों के पंजीयन के लिए ग्रामसेवकों को अधिकार दिए गए हैं। मोहन लाल ने बताया कि श्रमिक पंजीयन योजना से जुड़े दो टीबी रोगियों को 75-75 हजार रुपए की सहायता भी उपचार के लिए प्रदान की गई है।
आरटीआई में सूचना दिलाएं
जन सुनवाई के दौरान मोहन लाल ने बताया कि आरटीआई के तहत ग्राम सेवक से मांगी गई सूचना के लिए तहसीलदार को राशि भी 15 अप्रेल को जमा करा दी गई है लेकिन अभी तक सूचना नहीं मिली है। इसे प्रभारी सचिव ने गंभीरता से लिया तथा विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जांच करके सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होंने सरपंच से कहा कि वे आंगनबाड़ी कंद्र की व्यवस्था का समय-समय पर निरीक्षण करें। यहां पर ग्रामीणों ने बताया कि मोराणी में एएनएम उषा माथुर पदस्थापित है लेकिन वह उपस्थित नहीं रहती है। प्रभारी सचिव ने राशन वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि बीपीएल परिवारों को राशन के गेहूं मिल रहे हैं। यहां पर बीपीएल परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें अभी आवास का लाभ नहीं मिला है। इस संबंध में प्रभारी सचिव ने विकास अधिकरी को इसकी जांच के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने एकां ग्राम पंचायत की स्यामसिंह की ढाणी में भी लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply