डिजिटल राशन कार्ड बनवाना अनिवार्यः मदन चौहान

डिजिटल राशन कार्ड बनवाना अनिवार्यः मदन चौहान

शिमला ———- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक मदन चौहान ने राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों से राशन कार्डों को डिजिटाईज़ करवाने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि पुराने राशन कार्डों के प्रचलन से राशन कार्ड व इसके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के दुरूपयोग की सम्भावनाएं बनी रहती हैं। इसके मद्देनज़र राज्य की सभी उचित मूल्यों की दूकानों में पॉस मशीनें स्थापित कर दी गई हैं, और भविष्य में राशन की आपूर्ति डिजिटल राशन कार्डों के माध्यम से ही संभव हो पाएगी।

श्री चौहान ने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वस्तुओं के वितरण में खामियों को दूर करने के उद्देश्य से भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी उचित मूल्य की दुकानों में स्थापित पॉस मशीनों को ऑनलाइन आपूर्ति श्रृंखला प्रबन्धन (व्दसपदम ैनचचसल ब्ींपद उंदंहमउमदज) से जोड़ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आपूर्ति श्रृंखला प्रबन्धन को कार्यान्वित करने के फलस्वरूप केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को पॉस मशीनों के माध्यम से राशन प्राप्त हो सकेगा, जिन्होंने अपने राशन कार्ड डिजिटाईज करवाएं हैं।

शेष उपभोक्ता जिन्होंने किसी कारणवश अभी तक राशनकार्ड डिजिटाईज नहीं करवाए हैं, की सुविधा के मध्यनजर पुराने राशन कार्डों पर फिलहाल राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है, किन्तु आने वाले समय में इन कार्डों पर राशन उपलब्ध करवाना सम्भव नहीं होगा, क्योंकि सारा राशन पॉस मशीनों के जरिए ही वितरित किया जाना है।

श्री चौहान ने कहा कि राशन कार्ड धारकों को डिजिटाईज राशनकार्ड बनवाने के लिए क्षेत्रीय निरीक्षक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में उचित मूल्य दूकानधारकों के माध्यम से सम्पर्क करने को कहा है। इसके लिये डिजिटाइजेशन फार्म भरना होगा जो विभागीय वैबसाईट पर उपलब्ध है।

राशन कार्ड से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर-1967 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply