• August 29, 2018

डिजिटल युग में रोजगार के अवसर ज्यादा : जिला कलक्टर

डिजिटल युग में रोजगार के अवसर ज्यादा : जिला कलक्टर

प्रतापगढ ———– “आधुनिक कम्प्युटर युग में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध है तथा इन अवसरों का सदुपयोग कर युवा अच्छी आमदानी प्राप्त कर सकते है” यह बात जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में नि:शुल्क कम्प्युटर अकाउंटिंग प्रशिक्षण के समापन समारोह में कही |

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अकाउंटिंग क्षेत्र वर्तमान युग की आवश्यकता है तथा जिसको टैक्स तथा खातो का अच्छा ज्ञान है उसके लिए नौकरी तथा स्वरोजगार दोनों में ही अच्छे अवसर उपलब्ध है |

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिन युवाओ को कम्प्युटर का ज्ञान है वो ई मित्र केन्द्र के लिए आवेदन कर सकते है |

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ के निदेशक प्रेम कुमार कन्सारा ने जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा का स्वागत किया तथा संस्थान की प्रगति पर प्रकाश डाला | उन्होंने बताया कि संस्थान की जिले में मार्च 2010 से स्थापना के पश्चात अभी तक 5249 युवाओ को प्रशिक्षण दिया गया है जिसमे से लगभग 3173 युवा स्वरोजगार या किसी भी आयजनक गतिविधि से जुड़े है |

उन्होंने कम्प्युटर अकाउंटिंग प्रशिक्षण के युवाओ को प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात जल्द से जल्द व्यवसायिक रूप से कार्य करने की सलाह दी |

इस अवसर पर कम्प्युटर अकाउंटिंग प्रशिक्षण ले रहे युवाओ ने भी अपने अनुभव साझा किये | इस अवसर पर 28 युवाओ को पर कम्प्युटर अकाउंटिंग प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये गए | यह 30 दिवसीय प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर अजय शर्मा द्वारा कराया गया |

कार्यक्रम का संचालन गिरवर आमेटा ने किया तथा आभार उदबोधन वितिय सलाहकार अशोक कुमार यादव ने किया |

इस अवसर पर डॉ अनीता बोराना, स्वाति जैन, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे |

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply